52 वां स्थापना दिवस मनाया

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l द जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(जेसीआई) ने गत सोमवार को यहां बड़ी धूमधाम से अपना 52 वां स्थापना दिवस मनाया. जेसीआई की स्थापना जूट कृषकों की सेवा हेतु हुई थी. जब कभी जूट का मार्केट प्राइस मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) के नीचे चली जाती है, तब संस्था अपने प्राथमिक जनादेश के आधार पर जूट कृषकों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस
मुहैया करवाते हैं. यहां तक कि संस्था ने पिछले 52 साल से लगातार किसी भी परिस्थिति पर आपात बिक्री पर नियंत्रण हासिल की है. संस्था ने न सिर्फ एमएसपी को नियंत्रित किया बल्कि हर तरह से जूट उद्योग को बढ़ावा दिया है.
जेसीआई के उच्च अधिकारियों ने जेसीआई की स्थापना दिवस पर कुछ ऐसी ही बातें कही.

Author