ओडिशा में आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स का 5 वां शोरूम खुला
ओडिशा के तीसरे सबसे बड़े शहर राउरकेला में आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स कोलकाता वालों ने 8 अप्रैल 2023 को अपने पांचवें शोरूम का शुभारंभ किया.
राउरकेला और आसपास में रहने वाले कस्टमर्स को अपनी ज्वेलरी उपलब्ध कराने हेतु आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स ने राऊरकिला में अपने नए शोरूम की शुरुआत की.
आपको बता दें, इस शोरूम में हर तरह की ज्वेलरी जैसे डायमंड पोलकी, एंटीक माणिक, मोती पन्ना, प्लेन गोल्ड ज्वेलरी इत्यादि उपलब्ध होगी. हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति में आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर श्री रतन लाल अग्रवाल एवं रेवती रमन अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
राउरकेला का यह शोरूम आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर श्री ऋषभ अग्रवाल द्वारा प्लान किया गया है, जिसको राउरकिला वासियों ने काफी सराहा. उद्घाटन के दौरान काफी भीड़ देखी गई. वहां उपस्थित हर एक ने इस नए आउटलेट की जमकर तारीफ की. होटल मेफेयर ग्रुप के एमडी श्री दिलीप राय ने शोरूम का उद्घाटन किया. श्री दिलीप राय ने भी शोरूम की प्रशंसा की.