किसना ने पश्चिम बंगाल में अपने रिटेल पार्टनर्स के लिए क्लस्टर मीट की मेजबानी की
कोलकाता में नए कलेक्शन लॉन्च किए और फ्रेंचाइजी मॉडल का अनावरण किया
कोलकाता, 20 जुलाई 2023: हरि कृष्णा ग्रुप के किसना (KISNA) डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने पश्चिम बंगाल में अपने रिटेल पार्टनर्स के लिए कोलकाता क्लस्टर मीट की मेजबानी की। इस क्लस्टर मीटिंग का मुख्य उद्देश्य उद्योग के रुझानों पर गहन चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना और किसना फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स के सफल कार्यान्वयन के लिए अपने वफादार और लंबे समय से चले आ रहे व्यापार भागीदारों के साथ सहयोग करना था।
हरि कृष्णा ग्रुप का किसना 2005 से एक प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड है, जिसका देश भर में 3,500 से अधिक खुदरा विक्रेताओं तक व्यापक वितरण है, जो इसे भारत में सबसे बड़ा वितरित हीरे के आभूषण ब्रांड बनाता है। किसना रिटेलर-सक्षम फ्रैंचाइज़ मॉडल के माध्यम से व्यवसाय वृद्धि को गति देकर तेजी से बढ़ रहा है। 2022 में, किसना ने सिलीगुड़ी में अपना पहला स्टोर लॉन्च करके अपना विस्तार शुरू किया, इसके बाद हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली, रायपुर, दिल्ली और मुंबई में स्टोर लॉन्च किया।
हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह ने कोलकाता में पहली बार अपने रिटेल पार्टनर्स के लिए क्लस्टर मीट में पधारकर शोभा बढ़ाई। किसना की उत्पाद पेशकशों, सेवाओं और व्यवसाय विकास पर आकर्षक चर्चाएँ हुईं। अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रमाणित और किफायती हीरे के आभूषणों को सुलभ बनाने के इरादे से पश्चिम बंगाल के खुदरा विक्रेताओं के लिए किसना द्वारा त्रुटिहीन और अद्वितीय डिजाइनों की एक नई श्रृंखला प्रदर्शित करने के लिए एक आभूषण प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। इस क्लस्टर के माध्यम से, कोलकाता के विभिन्न खुदरा विक्रेताओं ने अपने स्टोर में किसना ब्रांड कॉर्नर बनाने में रुचि व्यक्त की है।
श्री घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, हरि कृष्णा ग्रुप ने कहा, “बंगाल में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की अपार संभावनाएं हैं और यहाँ की राजधानी कोलकाता में हमारे मूल्यवान खुदरा विक्रेताओं के लिए क्लस्टर मीट की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है। हम आशावादी हैं कि बैठक के दौरान चर्चा की गई व्यावसायिक तालमेल से कंपनी और खुदरा विक्रेताओं के विस्तार और विकास को बढ़ावा मिलेगा।“
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक, श्री पराग शाह ने कहा, “इस बिजनेस कॉन्क्लेव के माध्यम से हमारा लक्ष्य कोलकाता के अपने रिटेल पार्टनर्स को किसना के साथ जुड़ने, समझने और अधिक व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच पर लाना है। कंपनी देश भर में अपने फ्रैंचाइज़ परिचालन के तेजी से विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम इस अवसर पर अपने बिजनेस पार्टनर को किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी का फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”
किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी के विषय में: किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्वैलरी ब्रांड्स में से एक है। 2005 में लॉन्च हुए किसना के आज भारत के 29 राज्यों में 3,500 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। वे 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्ड और गोल्ड ज्वैलरी में रिंग्स, ईयरिंग्स, पेंडेन्ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूडि़यों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं, जोकि 100 प्रतिशत प्रमाणित और बीआईएस हालमार्क्ड होती हैं। पारदर्शी और ग्राहक के लिये अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्ता एवं शुद्धता के कारण किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी थोड़े ही समय में एक स्थापित और भरोसेमंद ब्राण्ड नेम बन गया है।
किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी, हरि कृष्णा ग्रुप का एक हिस्सा है, जो कि दुनिया के हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरों का उत्पादक तथा निर्यातक है। उच्चतम नैतिक मानक, उत्कृष्टता के लिये प्रतिबद्धता, उत्पादों की सतत् गुणवत्ता और पारदर्शी व्यवसाय पद्धतियाँ उसे दूसरों से अलग बनाते हैं और इसी विशेषता के कारण हाल ही 2023 में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम स्थापित किया है। हरी कृष्णा ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े डायमण्टायर्स में से एक है।