तनिष्क ने कोलकाता के गरियाहाट में अपने स्टोर को नया बनाकर फिर से शुरू किया

Spread the love

30 अगस्त, 2023: भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक सदस्य, तनिष्क ने कोलकाता में रिटेल विस्तार को जारी रखते हुए आज अपने एक स्टोर को रीलॉन्च किया। नामचीन बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने दोपहर बारह बजे स्टोर का उद्घाटन किया। स्टोर के रीलॉन्च की ख़ुशी में ब्रांड की ओर से उपभोक्ताओं को दिया जा रहा एक सुनहरा ऑफर जिसमें उन्हें हर खरीदारी के साथ मिलेंगे फ्री सोने के सिक्कें। 31 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। इस तनिष्क शोरूम का पता इस प्रकार है – 9/3 बी, मुक्ति वर्ल्ड कॉम्प्लेक्स, बालीगंज फ़ारी के पास, लीला रॉय सारनी, गरियाहाट रोड, कोलकाता–700019.

9000 स्क्वायर फ़ीट के इस स्टोर में सोने, हीरे और प्लैटिनम में बने, बहुत ही बेहतरीन तनिष्क डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी मुहैया की गयी है। मिनिएचर पेंटिंग्स जैसी भारतीय कलाओं से प्रेरित होकर बनाया गया तनिष्क का शाही कलेक्शन ‘आलेख्या’, राजस्थान के महलों और शहरों की वास्तुकला की खूबसूरती को दर्शाता हुआ, जिसका हर एक आभूषण जादुई वास्तुकला की बारीकियों को दिखता है, युवा यात्री की नज़रों से शहर की कहानियों को बयान करता है वह ‘टेल्स ऑफ़ मिस्टिक’, प्रकृति की कालातीत पैटर्न्स की सिम्फनी से प्रेरित होकर बनाया गया ‘इम्प्रेशन्स ऑफ़ नेचर’ और शानदार कंगनों का ‘कलाई’ कलेक्शन, 18 कैरेट से 22 कैरेट तक के सोने में बनाए गए बेहद खूबसूरत, अनूठे डिज़ाइन्स और निपुण कलात्मकता को इनमें शामिल किया गया है।

इस अवसर पर टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिज़नेस हेड श्री सोमप्रभ सिंह ने कहा, “आज कोलकाता में हमारे शानदार स्टोर का रीलॉन्च हो रहा है यह बहुत ही ख़ुशी की बात है। सिटी ऑफ़ जॉय के निवासियों को आभूषणों की खरीदारी का अनूठा और अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए हमने यह विशाल स्टोर बनाया है। इस विस्तार के साथ हम तनिष्क की उत्कृष्टता, कलात्मकता और कालातीत सुंदरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शा रहे हैं। प्रसंग कोई भी हो, उसके लिए आभूषणों की पूरी खरीदारी एक ही जगह पर करने की ख़ुशी और संतुष्टि हमारे ग्राहकों को देना हमारा लक्ष्य है। इस स्टोर में सोने, हीरे और प्लैटिनम से बने ज्वेलरी डिज़ाइन्स का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है जो अलग अलग उपभोक्ताओं की अलग अलग पसंद और ज़रूरतों को पूरा करता है।”

Author