सोनारपुर में अमजद हबीब का नया हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून खुला

Spread the love

कोलकाता l गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सोनारपुर ग्रीन पार्क के ठीक पास अमजद हबीब का नया हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून खुला. सैलून का उद्घाटन अमजद हबीब और उनकी बेटी सुकन्या हबीब के हाथों हुआ.


आपको बता दें, इस आउटलेट के फ्रेंचाइजी पार्टनर पापिया भट्टाचार्या और शांतनु मजूमदार हैं. इस आउटलेट के खुलने के साथ-साथ महानगर में अब अमजद हबीब हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून के 25 आउटलेट हो गए हैं. आनेवाली दुर्गा पूजा के मद्देनजर इस आउटलेट को खोला गया है. उम्मीद की जाती है कि यह आउटलेट आम लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाएगी.

Author