फरवरी 2024 में कोलकाता में होने जा रहा है जेम्स एंड ज्वेलरी का इंटरनेशनल शो

Spread the love

कलकता जेम के प्रांगण से मिलन मेला में फरवरी 2024 में होने वाले ज्वैलरी शो ईस्टर्न इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो की आज ओपचारिक रूप से घोषणा की गई, जिसे कलकता जेम एण्ड ज्वैलर वेलफ़ेयर एसोसिएशन व अंकुरहाटी जेम एण्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर वेलफ़ेयर एसोसिएशन के द्वारा इस शो की व्यवस्थित प्रबंध की व्यवस्ता करेगा, जिसे जी जे ई पी सी, इब्जा, कलकता जौहरी मण्डल, डोमज़ूर सोना रूपा समिति, हबड़ा ज्वैलेरी ट्रेड एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त हैं।


हावड़ा जिसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत भारत सारकर मान्यता प्राप्त हैं, इस बी 2 बी शो, बंगाल की हस्तकला जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, जिसमें कलकता व पूरे भारत कें प्रसिद्ध ज्वैलर अपनी ज्वैलरी का प्रदर्शन केरेंगे, शो को भारत के ज्यादातर एसोसिएशनौ का समर्थन प्राप्त हैं।


इस शो के प्रति देश के सभी बडे जवाहरात के व्यापारी बहुत आशावान हैं व विदेश से भी हस्तकला के आयात करने वाले व्यापारी आने कें इछुक हैं.. व हस्तकला से बनने वाले गहनो की इस कला समझने के लिये विश्व के कई डिज़ाइनर इस प्रदर्शनी में अपनी जानकारी को निखार देनें आयेंगे।


हस्तकला के कारीगरों को इस प्रदर्शनी में विशेष प्रोस्थान दिया जारहा हैं, उन्हें बंगाल में बनने वाली हस्तशिल्पी को निर्यात के लिये उत्साहित करनें के लिये शो में प्रतिदिन टाकशो के सेसन होंगे, उसके लिये भारत के विशेष पदाधिकारीयो को आमंत्रित किया गया हैं।


इस आयोजन मे कलकता जेम के अध्यक्ष व एआईजेएफ के चेयरमैन अशोक बैंगानी ने शो की विस्तृत जानकारी दी, मंत्री प्रमोद दूगड़, जी जे ई पी सी के रीजनल चेयरमैन पंकज पारिख, जी जे इ पी सी के कमेटी के सदस्य पंकज साहा, सेनको गोल्ड व डायमंड के एमडी सुवांकर सेन, आइ सी सी के चेयरमैन विनोद बमलवा, जी जे सी के चेयरमैन सुनील पोद्दार, जी जे सी के सिद्धार्थ सावनसुखा, एच पी जे के एमडी हँसमुख पारिख, डोमज़ूर एसोसिएशन के मंत्री सल्कत देब, हावड़ा ज्वैलरी ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन आलोक आध्य व कलकता जेम कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व आर आर अग्रवाल ज्वैलर्स के चेयरमैन रतनलाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष अशोक डागा, सहमंत्री बिजेंद्र बोथरा, कलकता जौहरी मंडल के नाविक जैन, सभी उपस्थित अधिकारियों नें अपने विचार रखें..सभी ने इस नई दिशा देनेवाले सोच पर पुरज़ोर सहमति जताई और इस प्रदर्शनी को ईस्टर्न इंडिया में जेम्स एंड ज्वेलरी व्यवसाय को नया आयाम देने का एक जरिया बनाने की कोशिश है। सभी ज्वैलरो ने सहयोग देनें का उत्साह दिखाया।

Author