ऋचा का बड़ा खुलासा

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l मशहूर मॉडल व अभिनेत्री ऋचा शर्मा आजकल काफी बिज़ी चल रही हैं. एक के बाद एक उनकी वेब-सिरीज़ और फिल्में रिलीज हो रही हैं. हाल ही में क्लिक ओटीटी प्लेटफार्म पर उनकी एक वेब सीरीज़ एन्क्रिप्टेड रिलीज हुई है. इस सीरीज में वे पहली बार किसी पुलिस अधिकारी के चरित्र में दिखाई दी.

ऋचा से यह पूछने पर कि आप मॉडलिंग से लेकर फिल्मों में काम करना, घर संभालना इत्यादि बखूबी कैसे मैनेज कर लेती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, योगा, मेडिटेशन और भगवान की पूजा करना मैं कभी नहीं भूलती. शायद यही से मुझे शक्ति मिलती है. वैसे मैं शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हूं.

Author