‘एकल रन’

फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की युवा शाखा एफटीएस युवा की ओर से रविवार को कोलकाता के गोदरेज वाटरसाइड में कार्यक्रम ‘एकल रन’ का आयोजन किया गया था. किशन कुमार अग्रवाल, फाउंडर, मी एंड माय फ्रेंड्स, विजय गुप्ता, मधु अग्रवाल, ओनर, सृष्टि आर्ट गैलरी सहित कई गणमान्य लोगो ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. एनजीओ मी एन्ड माय फ्रेंड्स इस कार्यक्रम का यूनिटी पार्टनर था.