जन संघ पार्टी का संवाददाता सम्मेलन
कोलकाता,(नि.स.)l लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल शुरू हो गया है. सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ पश्चिम बंगाल में भी सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. ऐसे में जन संघ पार्टी ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के ज़रिए अपनी कार्यसूची को सामने रखा. मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव राज मिश्रा ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में श्रीमती बुला अधिकारी बैरकपुर की सीट से चुनाव लड़ेंगी. दूसरी तरफ जन संघ पार्टी की ओर से दमदम से एक और मालदा से दो प्रत्याशी होंगे.
उन्होंने आगे कहा, सरकार से हमारी कुछ और मांगे हैं जैसे आम जनता के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था निःशुल्क करनी होगी. यहां तक कि सरकारी परीक्षाओं के लिए जो फीस ली जाती है, उसे सम्पूर्ण रुप से निःशुल्क किया जाना चाहिए. भारतवर्ष में जितनी भी आदिवासी भाषाएं हैं, उन सभी को स्वीकृति मिलनी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है. महिलाओं के लिए सरकारी वाहनों में लगनेवाली किराये पर भी 30 से 50 प्रतिशत की छूट मिलनी चाहिए. यहां तक कि वीआईपी और वीवीआईपी को मिलनेवाली सुविधाओं पर भी लगाम कसनी होगी. इस अवसर पर कुर्मी जाति के राज्य अध्यक्ष युधिष्ठिर महातो, जन संघ पार्टी के सचिव राजा विश्वास, जन संघ पार्टी की ओर से बैरकपुर सीट की प्रत्याशी बुला अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.