विरोधी पोस्टर फाड़ रहे हैं, जनता के दिलों से कैसे निकालेंगे : वैशाली डालमिया

सोनार बांग्ला भाजपा ही बना सकती है, हमारी जीत निश्चित है
बाली विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार बैशाली डालमिया अपनी जीत को लेकर निश्चित है. नामांकन के बाद प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने कहा है कि बंगाल की जनता इस बार भाजपा को सरकार में देखना चाहती है.
टीएमसी के अन्याय से जनता त्रस्त हो चुकी है. भाजपा के सभाओं में उमड़ रही भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि बंगाल की जनता ने भाजपा की जीत निश्चित कर दी है. वोटिंग के दिन जनता इतिहास बनाएगी और भाजपा की जीत पर बटन दबाएगी.
नामांकन रैली में बाली विधानसभा की जनता ने अपार समर्थन और प्यार दिया है. अपने देव तुल्य जनता का उत्साह और विश्वास देखकर मुझे अपनी पुनः जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है.
मैं बाली की बेटी हूँ. बाली के लिए दिन रात काम करती हूँ. यहाँ की जनता मेरे लिए ईश्वर समान है. जनसेवा ही मेरा असली धर्म है. राजनीति मेरे लिए सत्ता नहीं सेवा, समर्पण का माध्यम है.
डालमिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति देशवासियों की निष्ठा लगातार बढ़ रही है. उनकी सभाओं में उमड़ रही भीड़ ने इस बात की गवाही दे दी है कि बंगाल की आवाम ने अब अन्याय, मारपीट, गुंडागर्दी, कट मनी प्रथा से निजात पाने का फैसला कर लिया है.
उन्होंने कहा की आज बंगाल में प्रभु श्री राम का नारा लगाने से रोका जाता है. क्या हम अपने देश के भीतर बंगाल में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का उदघोष भी नहीं कर सकते.
02 मई को बंगाल का जनादेश भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक ऐतिहासिक दिन होगा. हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
जिन्हें हार का खतरा है वे हिंसा का सहारा लेते हैं. जो लोग हतोत्साहित हैं वे हमारे पोस्टर को फाड़ कर निकाल रहे हैं. मैं जनता के दिलों में हूँ. जनता के दिलों से मुझे कोई नहीं निकाल सकता.
Attachments area