टीओटी कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l बुधवार को महानगर स्थित नितिका डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी में इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर माइग्रेशन (आईओएम)और डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी के तत्वावधान में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल माइग्रेंट्स के लिए प्री-डिपार्चर ओरिएन्टेशन प्रॉसेस के बारे में नितिका डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी के ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई. मौके पर स्टेनली जोंस, सीओओ, डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी ने कहा, ऐसा देखा गया है कि माइग्रेंट वर्कर्स को अपने ही देश के विभिन्न राज्य तथा बाहरी देशों में लिविंग तथा वर्किंग कंडिशन्स, उनके अधिकारों, दायित्व इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होती है. उपरोक्त जानकारी देने के लिए ही हम अपनी संस्था में हर तरह के माइग्रेंट्स के लिए 8 घन्टे की मुफ्त टर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं. शुरुआती दौर में 3000 से भी ज़्यादा माइग्रेंट्स को ट्रेनिंग दिए जाएंगे. इस अवसर पर फादर रोबिन गोमेज़, रेक्टर, डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी,अमित चौधरी, नेशनल प्रॉजेक्ट ऑफिसर, यूनाइटेड नेशन इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर माइग्रेशन, कल्याण कुमार हालदार, प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स, संजय अवस्थी, नेशनल हेड, आईओएम सहित अन्य लोग मौजूद थे.