राइमा ने लांच किया यूडी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Spread the love

स्कूटी नहीं चला सकने की वजह से मुझे एक तमिल फिल्म से निकाल दिया गया था: राइमा सेन

कोलकाता,(नि.स.)l यूनाइट डील्स का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ चुका है. आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर टॉलीवुड व बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन के हाथों इसे लांच किया गया. स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है इसका बैटरी. इसे आप कही पर भी चार्ज कर सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती मूल्य में उपलब्ध होगा. ओवरचार्ज होने की वजह से इसके बैटरी के ब्लास्ट होने की भी समस्या नहीं है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी अधिक है.

मौके पर उपस्थित राइमा सेन ने कहा, हालांकि मुझे स्कूटर चलानी नहीं आती है. लेकिन इस उत्पाद की लॉंचिंग सेरेमनी के मौके पर शरीक होने के बाद मैं इसे जरूर ट्राई करूंगी. वैसे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे पर्यावरण के लिए भी उपयोगी साबित होगी.

उन्होंने आगे कहा, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत आता है. काफी अन्वेषण करने के बाद इसे अंजाम दिया गया है. यूं कह सकते हैं, विश्वस्तरीय प्राद्योगिकी की पेशकश है. ऊपर से काफी ट्रेंडी और एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है.

जब राइमा से यह पूछा गया कि आपने आखिरी बार कब स्कूटी पर बैठा था, के जवाब में उन्होंने कहा, जब मैं लोरेटो स्कूल में पड़ती थी, उस समय मेरे जिन दोस्तों के पास स्कूटी हुआ करती थी, उनके साथ मैं और मेरी बहन रिया स्कूटी पर बैठकर घूमा करती थी.

कभी फिल्मों में स्कूटी चलाने की नौबत आई थी, पूछने पर रिया ने कहा, अक्सर फिल्मों की खातिर मुझे स्कूटी में बैठकर घूमना पड़ता है. इससे जुड़ी एक वाकया मुझर याद आ रही है, और वो है, मेरे पास एक तमिल फिल्म से ऑफर आया था कि मुझे क्लाइमेक्स सीन में स्कूटी चलानी होगी. जब मैंने जवाब दिया कि मुझे स्कूटी चलानी नहीं आती है. तो उन्होंने मुझे फ़िल्म से ही निकाल दिया था.

मौके पर अभिषेक भट्टाचार्या, फाउंडर एंड एमडी, यूनाइट डील्स ने कहा, अक्सर इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बैटरी की समस्या होती है. चार्ज खत्म होने का डर रहता है. इस वजह से हम रोड असिस्टेंस कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके तहत हर 15 किलोमीटर में बैटरी एक्सचेंज करने का बंदोबस्त रहेगा. आप अपना बैटरी बदल सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, फुल चार्ज करने पर आप यूनाइट डील्स के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अमूमन 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं.

उपरोक्त उद्घाटन समारोह में और चार चांद लगाने के लिए प्रसिद्घ सिंगर पवनदीप और अरुनिता ने अपने गीतों से वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस अवसर पर सूर्य देब भट्टाचार्या सहित कई लोग मौजूद थे.

Author