कवितार कक्षपथ साहित्य पत्रिका ने लांच किया ‘आलोर बेनु’
कोलकाता,(नि.स.)l शनिवार को महानगर स्थित सुजाता सदन में कवितार कक्षपथ साहित्यिक पत्रिका ने लांच की अपनी वार्षिक पत्रिका ‘आलोर बेनु’. इसे मशहूर कवि जय गोस्वामी के हाथों लांच किया गया.
मालूम हो कि उज्ज्वल चौधरी, महासचिव, कवितार कक्षपथ साहित्यिक पत्रिका, सुपर्णा चक्रवर्ती, सम्पादक, कवितार कक्षपथ पत्रिका, पंकज दत्ता, सह-सभापति, कवितार कक्षपथ पत्रिका, बिमान विश्वास, सह-सम्पादक और कोषाध्यक्ष, कवितार कक्षपथ पत्रिका, चिन्मय विश्वास, सह-सम्पादक, कवितार कक्षपथ पत्रिका, उत्पल नरेंद्र माइती, अरिजीत घोष, शुभेंदु गांगुली, जयश्री साहा, सपना गांगुली, आर पूर्णिमा बसु, पम्पा पाठक, सपना दत्ता, इंद्राणी चौधरी, चन्दना चौधरी, शुभ्रा रॉय सहित कई बौद्धिक लोग कवितार कक्षपथ साहित्यिक पत्रिका से जुड़े हुए हैं. इस बार की वार्षिक पत्रिका के लिए उज्ज्वल चौधरी, मैत्रेयी चक्रवर्ती, सुपर्णा चक्रवर्ती, पंकज दत्ता, बिमान विश्वास, चिन्मय विश्वास जैसे लेखकों ने अपनी कलम पकड़ी है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, इस वर्ष की वार्षिक पत्रिका में आपको प्यार, प्रकृति व समसामयिक विषयों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा, 136 पन्ने की इस पत्रिका को आप चक्रवर्ती एन्ड संस, बारुईपुर से संग्रह कर सकते हैं.
वहीं मौके पर उपस्थित जय गोस्वामी ने कहा, कवितार कक्षपथ से कई ऐसे लेखक जुड़े हुए हैं, जिनका प्रोफेशन कुछ और ही है. लेकिन अपनी शौक की खातिर वे लिखते रहते हैं, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.