अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का होली मिलन समारोह सम्पन्न

Spread the love


कोलकाता: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल कांसुलेट जनरल सहित महानगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी और महासम्मेलन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नेपाल कांसुलेट जनरल ईशोरराज पोड़ल ने कहा कि भारत और नेपाल में उत्सव लगभग समान है। होली रंगों का त्यौहार है जिसे पूरी दुनिया में लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। आपसी प्रेम-भाव और सौहार्द बढ़ाने वाला यह पर्व हमारी विरासत का सबसे शानदार पहलू है। महासम्मेलन के पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने संस्था की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि होली मिलन का उद्देश्य आपसी भेद-भाव भूलकर संगठन को मजबूत और सर्वव्यापी बनाना है। महासचिव प्रदीप लुहारीवाला ने कहा कि वैश्य समाज के युवाओं को महासम्मेलन से जुड़कर भविष्य के बेहतर समाज की योजना बनानी चाहिए।

इस अवसर पर आगत प्रमुख व्यक्तित्वों का विधिवत स्वागत किया गया जिनमें नेपाल के उप-कांसुलेट जनरल जनक भट्ट, पूर्व विधायक दिनेश बजाज, सरोज कुमार अग्रवाल, आर आर अग्रवाल के रतन लाल अग्रवाल, सेना के कमांडेंट समीर चौधरी, समाजसेवी लक्ष्मण अग्रवाल, प्रदीप ढ़ेडिया, बृजमोहन बेरीवाल, प्रदीप संघई, सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार, रमेश नांगलिया, दिनेश गोयल, मनोज पुगलिया, मधुसूदन सरावगी, रामकिशोर लुहारीवाला, मदन गोपाल राठी, संदीप गर्ग, पवन भुवानिया, इन्दर कुमार डागा, विष्णु सुरेका, विकास जायसवाल, राजीव जायसवाल, सुशील तुलस्यान, अभ्युदय दूगड़, पवन कनोई , पवन बंसल, सुशील पारीख, युवाशक्ति के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर, खेल मंत्रालय की सदस्या माधुरी अग्रवाल, दामोदर प्रसाद बिदावतका आदि मुख्य थे।

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी से आये “मोनिका-बबलू” समूह के कलाकारों ने राजस्थानी पारंपरिक होली धमाल प्रस्तुत करके सबको खूब झूमाया। आयोजन में महिलाओं की भी अच्छी-खासी तादाद रही।

आयोजन को सफल बनाने में राजेश लुहारीवाला, अमित धनानिया, निकुंज सरावगी, संजय पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद सुरेका, बिनोद टेकरीवाल, हरि सोनी, दीपक बंका, नितिन गोयल आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Author