iLEAD अपने मीडिया और फिल्म विभाग से जुड़े छात्रों के साथ वाणिज्यिक हिंदी फीचर फिल्म का करेगा निर्माण

Spread the love

iLEAD ने मीडिया और फिल्म विभाग से जुड़े अपने छात्रों को फिल्म निर्माण से जुड़े हर पहलू को वाणिज्यिक रूप से अनुभव प्रदान करने और सीखने का अवसर देने की पहल की शुरुआत की है। केपीएमजी के अनुसार इस संस्थान को भारत में चौथे सर्वश्रेष्ठ मीडिया कॉलेज के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस संस्थान में मीडिया विज्ञान और फिल्म पाठ्यक्रम के 2021 बैच में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ वाणिज्यिक हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण किया जायेगा, जिसका शीर्षक ‘बिफोर यू डाई’ रखा गया है।
न्यू मीडिया और फिल्म छात्रों के लिए विशेष सुनहरा अवसर
• इस वर्ष iLEAD में बीएससी इन मीडिया साइंस, बीएससी इन फ़िल्म एंड टेलीविज़न और एमएससी इन मीडिया साइंस डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ‘बीफोर यू डाई’ में कास्ट और क्रू मेंबर के लिए 15 सीटें आरक्षित रखी गई हैं।
• हम ऐसे छात्रों की तलाश कर रहे हैं, जिन्होंने अपने +2 के दौरान संपादन, अभिनय, फोटोग्राफी, छायांकन, मेकअप और स्टाइलिंग या फिल्मांकन से संबंधित किसी भी विभाग में काम किया हो। वे अपने चयन प्रक्रिया के लिए अपने शो रील/वीडियो/ या फिर फोटोग्राफ जमा कर सकते हैं।
• चयनित छात्रों को ‘बिफोर यू डाई’ में काम करने के लिए उनके काम के मुताबिक आईलीड में स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के साथ 75,000 रुपये आमदनी करने का अवसर भी मिलेगा। उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आइएफटीडीए) आदि से जुड़ने का अवसर भी उन्हें प्रदान किया जायेगा।
श्री प्रदीप चोपड़ा (अध्यक्ष, iLEAD) ने कहा, भारत का संपूर्ण रचनात्मक उद्योग चाहे वह फिल्म निर्माण, एनीमेशन, पटकथा लेखन, संगीत, पोशाक डिजाइनिंग, में बंगाल के लोगों का प्रभुत्व कायम है, हालांकि बंगाल इसका पर्याप्त संसाधन आधार होने के बावजूद इस उद्योग में महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है, क्योंकि यहां इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में उद्यमिता, नेतृत्व और जोखिम लेने की भावना की कमी है। यह एक बड़ी खाई है जिसे हम भरना चाहते हैं। इसलिए हम लंबी अवधि तक बनने वाले हिंदी वाणिज्यिक फीचर फिल्म के निर्माण क्षेत्र में अपने छात्रों को लेकर कदम रख रहे हैं।
हम इसमें अपने छात्रों के साथ शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि वे बेहद प्रतिभाशाली हैं। इसलिए हम अपने संस्थान से जुड़े छात्रों की प्रतिभा का उपयोग विश्व स्तरीय सिनेमा बनाने के लिए करना चाहते हैं, इस प्रक्रिया में उन्हें उस तरह का अनुभव और उद्योग का अनुभव मिलेगा जो उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने कला को प्रोफेशनल तरीके से विकसित करने में सक्षम बनाएगा। हमारा लक्ष्य आने वाले समय में कोलकाता को एक अच्छा प्रोडक्शन सेंटर और फिल्म निर्माण का केंद्र बनाना भी है।
संस्था द्वारा बनायी जानेवाली फीचर फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष करेंगे। इसमें मुकेश ऋषि, जरीना वहाब और मुश्ताक खान जैसे दिग्गज कलाकार अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरते नजर आएंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राज शर्मा और काव्या कश्यप के अभिनय के साथ इस फिल्म की शुरुआत होगी, जो इस फिल्म में पुरुष और महिला नायक की भूमिका में नजर आएंगे।
फिलहाल अभी ‘तोशी सबरी’, फिल्म 22 अगस्त 2021 से फ्लोर पर जाने वाली है, जो 14 फरवरी 2022 को वैलेंटाइन डे के दिन विशेष रिलीज होने के लिए तैयार है।
iLEAD के 2021 के बैच में प्रवेश के लिए छात्र +91 9163155555/ पर iLEAD के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं,  या फिर वे ilead.net.in पर भी जाकर विशेष जानकारी हांसिल कर सकते हैं।

About iLEAD
iLEAD – The Institute of Leadership, Entrepreneurship and Development is a UGC approved world class institute promoted by PS & Srijan Group – the two top Real Estate Groups of Eastern India with more than 300 successful Real Estate Projects and 3000 + employees. Rated as the 4th Best Media School in the country by KPMG, adjudged College of The Year in t2 Festopolis 2017, the Best Co Curricular Activity College at Gurukul Awards 2017, Best Entrepreneurship Development Program Institute at the Sankalp Education Awards 2019, iLEAD, is affiliated to Maulana Abul Kalam Azad University of Technology. It also has collaborations with 16+ international universities. iLEAD offers degree courses in media, management, design, technology and other professional studies both at the undergraduate and postgraduate levels. These courses are designed to make students industry ready to cater to the growing demand of skilled professionals in the respective sectors.

Author