भवानीपुर दुर्गोत्सव समिति को सेवश्रेष्ट पर्यावरण पुरस्कार मिला

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में महानगर में कोलकाता म्युनिसिपल कार्पोरेशन के तत्वावधान में कोलकताश्री अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया था. उक्त समारोह में भवानीपुर दुर्गोत्सव समिति को सांसद माला रॉय, मंत्री फिरहाद हकीम, विधायक देबाशीष कुमार की उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया.

आपको बता दें, भवानीपुर दुर्गोत्सव समिति के चीफ अडवाइजर हैं राजीव गोलछा.

इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए कुछ समय पहले पैन एशिया कॉन्टिनेंटल होटल में भवानीपुर दुर्गोत्सव समिति का विजया सम्मेलनी पर्व का आयोजन भी किया गया था. मौके पर राजीव गोलछा ने विधयक श्री देबाशीष कुमार, श्री स्वप्न बासु, अध्यक्ष, बंगाल ओलिंपिक असोसिएशन और श्री कार्तिक बनर्जी को बधाई दी.

Author

You may have missed