डिज़ीफ्लिक्स टीवी का मौज्जा देखो सब मिलके के साथ करार

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का ज़माना है. हर ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों को सबसे बेहतर कॉन्टेंट मुहैया करवाने के पीछे लगी हुई है. इसी बीच मुम्बाई बेस्ड हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़ीफ्लिक्स टीवी का महानगर के प्रसिद्ध कॉन्टेंट प्रॉडक्शन हाउस मौज्जा देखो सब मिलके के साथ करार हुआ है. जिसका एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को उम्दा बांग्ला फिल्मों, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स, ऑरिजिनल गीतों इत्यादि से रूबरू करवाना है. इस करार के साथ अब यह मौज्जा डिज़ीफ्लिक्स टीवी बांग्ला के तौर पर आएगा.

मौके पर उपस्थित अभिनेत्री सोहिनी सरकार ने कहा, हमेशा से मराठी और साउथ इंडस्ट्री के साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना की जाती रही है. अगर बंगाल में अच्छे कॉन्टेंट को लेकर काम हो रहे हैं, तो हम जैसे कई कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा.

दूसरी तरफ विशाल रॉय, को- फाउंडर ऐंड चैनल हेड, मौज्जा डिज़ीफ्लिक्स टीवी बांग्ला ने कहा, डिज़ीफ्लिक्स टीवी को वैश्विक स्तर पर ले जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. बंगाल में हमने अपना पहला कदम रखा है. इसी सिलसिले में बांग्लादश और नार्थ ईस्ट को भी खंगाला जाएगा. उन्होंने आगे कहा, अगले दो से तीन महीनों के भीतर मिडल ईस्ट, पाकिस्तान, कनाडा, रूस, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका इत्यादि जैसे देशों में भी अपना विस्तार करेंगे.
वेब सीरीज को हाल ही में जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत बहुत जल्द अयोत्ति(बांग्लादेश) नामक वेब सीरीज को पेश किया जाएगा, जी हां मौके पर देबराज सिन्हा, फाउंडर, मैनेजिंग पार्टनर ऐंड कॉन्टेंट हेड, मौज्जा डिज़ीफ्लिक्स टीवी बांग्ला ने कुछ ऐसा ही कहा. 

उन्होंने आगे कहा, यहां के कुछ नए सिंगर्स और बांग्लादेश में छुपी हुई नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया जा रहा है.


मौके पर अभिनेत्री रीति चौधरी ने कहा, मैंने कुछ समय पहले डिज़ीफ्लिक्स टीवी की एक हिंदी फिल्म एक लड़की द राइटर में अभिनय किया था.इस अवसर पर इंद्र मोहन सिंह, देवतनु, रिमोना, स्नेहा, रोहन सेन, अदिति बोस, अमृता दे, अदिति बोस, कुहेली मजूमदार दे, प्रशांत एच कुंडू सहित कई लोग मौजूद थे.

Author