लिटिल मैगज़ीन विवृति साहित्य का पूजा संकलन लांच

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पिछले 17 वर्षों से लिटिल मैगज़ीन विवृति साहित्य विभिन्न समुदाय के लोगों को लुभाती हुई आ रही है. गत सोमवार को यहां मैगज़ीन का पूजा संकलन लांच किया गया. यह उनका 18वां संस्करण है.
मौके पर पत्रिका के सम्पादक देबाशीष दास ने कहा, सरकारी नौकरी सम्भालते हुए मैंने आज से 18 वर्ष पहले नार्थ बंगाल से इस मैगज़ीन की शुरुआत की थी. अब रिटायरमेंट के बाद अकेले इसे चलाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया है. इसलिए अब महानगर से इसके आनेवाले संस्करण को प्रकाशित किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, इस वर्ष भी हम कई गुनी व्यक्तियों को विवृति साहित्य पत्रिका की ओर से सम्मानित कर रहे हैं.

दास का कहना है, नये लेखकों को लिखने का मौका मिले इसी सोच के मद्देनजर मैंने इस मैगज़ीन की शुरुआत की थी.

इस अवसर पर अभिनेत्री अनिंदिता दास, साहित्यकार तुषार कांति मुखोपाध्याय, रवींद्रसंगीत गायक देवब्रत दत्ता, कवि बिमल विश्वास, कवि मृणाल कांति साहा, लेखक अनिर्बान मुखोपाध्याय, संचालक दिलीप कुमार मंडल, निर्भीक कन्ठ पत्रिका के सम्पादक स्वप्न कुमार दास सहित कई लोग मौजूद थे

Author