अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब का स्टॉल
बृहस्पतिवार को सेंट्रल पार्क परिसर में चल रहे 46 वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में लगे कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब के स्टॉल में (बाएं से दाएं) अभिजीत भट्टचार्या, असिस्टेंट सेक्रेटरी, कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब, शंभु सेन, लेखक, अजंता चौधरी, जर्नलिस्ट, प्रान्तिक सेन, प्रेसिडेंट, कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब, सोमा बनर्जी, शांति चक्रवर्ती, नरेश मंडल, जर्नलिस्ट और सौमेन चक्रवर्ती. मौके पर उपस्थित क्लब के सेक्रेटरी इमोन कल्याण सेन ने कहा, पिछले 30 वर्षों से हमारे क्लब का स्टॉल पुस्तक मेले में लगाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष हमारे स्टॉल से जितनी भी पुस्तकों की बिक्री होती है, वह अत्यंत सराहनीय है.