पेन महोत्सव का आयोजन
शुक्रवार को महानगर स्थित आईसीसीआर में आयोजित पेन महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित (बाये से दाये)सायक आढो, आयोजक, प्रसेनजीत गुछैत, आयोजक, देब शंकर हालदार, अभिनेता, अनुपम हालदार, यशोधरा रॉयचौधरी, डॉ. स्वाति गुहा और पांचाली मुंसी. महोत्सव 14 अप्रैल से शुरु हुआ और 16 अप्रैल 2023 तक चलेगा.