अमहर्स्ट स्ट्रीट आम उत्सव में उमड़ पड़ी तृणमूल नेताओं की भीड़

Spread the love

शुक्रवार को महानगर स्थित डॉ. कार्तिक बोस स्ट्रीट में आयोजित अमहर्स्ट स्ट्रीट आम उत्सव के दौरान कार्यक्रम के आयोजक पियाल चौधरी को केक खिलाते हुये मंत्री फिरहाद हकीम, संग हैं सोमा चौधरी, तापस रॉय, देबाशीष कुमार, निर्मल घोष, संजय बक्शी एवं अन्य लोग. इस वर्ष आम से बने हुये स्वादिष्ट व्यंजनों में आम मोमों रहा खास.

Author