उड़ान ग्रुप के सीईओ को मिला दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स इंटरनेशनल
हाल ही में दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन दुबाई की ओर से दुबई में आयोजित एक अवार्ड शो में उड़ान ग्रुप की सीईओ रिंकी अमर को दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स इंटरनेशनल-2023 से नवाजा गया. इस अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह अवार्ड क्रिएटिव आर्टिस्ट्स, क्रिएटर्स, फ़िल्ममेकर्स और उन लोगों को दिए जाते हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षक रुप से फ़िल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं.