डॉ.बक्शी ने किया मेडिकल स्कैम का पर्दाफाश

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l कुछ समय पहले निर्देशक सप्तस्व बसु ने अपनी फिल्म प्रतिद्वंदी में एक काल्पनिक चरित्र डॉ. बक्शी को जन्म दिया था. जिन्होंने समाज में चल रहे मेडिकल स्कैम का पर्दाफाश कर दोषियों को अपने अंदाज में सजा दी थो. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए सप्तस्व ने डॉ. बक्शी नामक एक और फ़िल्म का निर्देशन किया. लेकिन यह फ़िल्म उनकी पिछ्ली फ़िल्म प्रतिद्वंद्वी का स्पिन ऑफ है. इसमें भी डॉ.बक्शी एक बार फिर से मेडिकल स्कैम में जुड़े लोगों का पर्दाफाश करते हुए दिखाई दिए. लेकिन उनके सजा देने का अंदाज़ इस बार कुछ अलग था. उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति द्वारा अपराधियों के दिमाग में यह बैठाने की कोशिश की कि किस हालात में दोषियों ने गलतियां की. और आखिरकार उन्हें ऐसा करने के बाद पश्चताप हो रहा है कि नहीं. फ़िल्म में साइंस फिक्शन को एक अलग अंदाज़ से पेश किया गया है. इस फ़िल्म में परमब्रत चटर्जी, बोनी सेनगुप्ता और शुभोश्री गांगुली की अहम भूमिका है. वहीं अन्य भूमिका में माही कौर, देवतनु, रिका को देखा गया. आपको बता दें, इस बार डॉ. बक्शी का किरदार परमब्रत ने निभाया है. गत बृहस्पतिवार को यहां फ़िल्म का प्रीमियर हुआ. वैसे फ़िल्म 20 जनवरी 2023 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

प्रीमियर के मौके पर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकार मौजूद थे. सप्तस्व का कहना है टॉलीवुड में पहली बार इस तरह का प्रयोग हुआ है. उम्मीद है कि दर्शक इसे बेहद पसंद करेंगे. दूसरी तरफ शुभोश्री ने कहा, दर्शक एक जैसे कॉन्टेंट को देखकर बोर हो जाते हैं, इसलिये मैंने इस फ़िल्म में कुछ अलग करने की कोशिश की, यानी मेरा जो रोल है वह कुछ हटकर है. मौके पर बोनी ने कहा, मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी, इसलिए मैंने इस फ़िल्म में पहली बार एक नकारात्मक चरित्र निभाया है. वहीं देवतनु ने कहा, इस फ़िल्म में मेरा चरित्र काफी अहम है. जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. दूसरी तरफ माही कर ने कहा, इस फ़िल्म में मुझे इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है, जिस वजह से मैं बेहद खुश हूं. प्रीमियर के दौरान रिका ने कहा, इस फ़िल्म में एक कैमियो की भूमिका में हूं.

डॉ. बक्शी 20 जनवरी 2023 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इस अवसर पर कौशानी मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author