Kiehl’s भारत में मना रहा है अपनी 10वीं वर्षगांठ

Spread the love

त्योहारी मौसम में अपनों को #1 प्रभावी स्किनकेयर दें उपहार

प्रकृति, विज्ञान, सेवा

(द्वारा: रजत माथुर, शिक्षा प्रबंधक @ Kiehl’s इंडिया)

Kiehl’s भारत में मौजूदा समय में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। त्योहारों के मौसम ने इस देश में दस्तक दे दी है। उत्सव के इस माहौल में विभिन्न तरह के श्रृंगार का अपना एक अलग आनंद होता है। नवरात्रि से शुरू हुआ त्योहारों का यह समय दुर्गापूजा और दिवाली से लेकर क्रिसमस से नये वर्ष तक चलेगा। पूरे साल में यह वह समय होता है, जब हम तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं और खुद को बेहतरीन दिखने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर इन महीनों में हमारी त्वचा काफी अधिक शुष्क हो जाती है, ऐसी घड़ी में त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लैमर युक्त रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये जा रहे हैं। त्योहारों से सीजन में Kiehl’s के कुछ बेहतरीन स्किनकेयर उत्पादों का उपयोग कर आप भी अपनी त्वचा की चमक को बढ़ा सकते हैं। जिससे लोगों की भीड़ के बीच आपकी निखार से सिर्फ एक नजर में आपकी पहचान हो जाये।

इसके लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

डे रिजीम -एएम

• क्लिंसर: दिन की शुरुआत में हीं अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। एक हल्के क्लीन्ज़र का उपयोग करके अपना चेहरा धो लें जो इस स्किनकेयर का प्रयोग शुरू होने पर आपके चेहरे को तरोताज़ा कर देगा।

प्रोडक्ट की सलाह : Kiehl’s का अल्ट्रा फेशियल क्लीन्ज़र- अपने प्राकृतिक तेलों से त्वचा को अधिक सुखाए या छोड़े बिना धीरे-धीरे से सफाई शुरू कर देता है। यह चेहरे में अतिरिक्त तेल, गंदगी और मैल को हटाने में मदद करता है और त्वचा को कोमल रखता है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसकी कीमत 1300 रुपये के करीब है।

• टोनिंग: स्किन टोनिंग चहरे में रूखापन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो अंदर से थकान दूर करने में मदद करता है और यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में आपकी मदद करता है।

प्रोडक्ट लेने की सलाह: कैलेंडुला हर्बल एक्सट्रेक्ट अल्कोहल फ्री टोनर इसके लिए काफी लाभकारी होगा। इसकी कीमत 1750/- रुपये है।

•आई क्रीम: आंखों में समय-समय पर मॉइस्चराइजिंग करना काफी फायदेमंद है, हालांकि अनेक लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में यह क्रीम धीरे-धीरे आंखों पर मॉइस्चराइजिंग हाइड्रेशन प्रदान करता है।

यह प्रोडक्ट है उपयोगी: एवैकेडो आंखों का ख्याल रखने के लिए एवं हाइड्रेटेड प्रदान करने के लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 2500 रुपये हैं।

• फेस मॉइस्चराइज़र: सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को हमेशा हाइड्रेट रखना आपके स्किनकेयर का काफी उपयोगी हिस्सा बन जाता है, खासकर उत्सव के दौरान जब आपका चेहरा शुष्क हो जाता है। ऐसी स्थिति में चेहरे पर चमक बरकरार रखने के लिए अच्छी तरह से हाइड्रेटेड मॉइस्चराइज़र क्रीम इसका एकमात्र उपाय है।

इस प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल: Kiehl’s की अल्ट्रा फेशियल क्रीम 24 घंटे का हर रोज हाइड्रेटिंग का सबसे बेस्ट फॉर्मूला है। इसमें मौजूद हर्बल सामग्री का एक अनूठा संयोजन हवा से नमी शोखने और अवशोषित करते समय नमी से होनेवाले नुकसान को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा पूरे दिन चेहरे में ग्लैमर लाने के साथ इसके इस्तेमाल से त्वचा काफी चिकनी होगी और स्वस्थ दिखेने लगेगी। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है, इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। मार्केट में इसकी कीमत 1350/- रुपये है।

• टोटल मॉइस्चराइज़र: एक समृद्ध गैर चिकनाहट प्रदान करनेवाला हाइड्रेटिंग बॉडी मॉइस्चराइज़र है जो आपके चेहरे में दिन भर पानी की सही मात्रा मौजूद रखने के साथ-साथ आपके चेहरे पर एक चमकदार ग्लो प्रदान करता रहता है।

इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल की सलाह: क्रीम दी क्रॉप्स का इस्तेमाल करें, यह सबसे ज्यादा फायदेमंद और चेहरे पर खुशियां बिखेरनेवाला सुझाव है. इस क्रीम की कीमत 1800/- रुपये हैं।

• यूवी प्रोटेक्शन – हल्की सनस्क्रीन के इस्तेमाल से अपनी त्वचा को यूवी किरणों, प्रदूषण और गंदगी से बचाकर चेहरे की सुंदरता बचाये रखें। सही सनस्क्रीन न केवल हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करता है बल्कि कम उम्र का लुक भी प्रदान करने में मदद करता है।

यह प्रोडक्ट है उपकारी: 2700 रुपये की कीमत, Kiehl’s की अल्ट्रा लाइट रेग्युलर यूवी डिफेंस एंटी पॉल्युशन पूरे दिन चेहरे पर पानी की कमी को पूरा कर चेहरे से नमी को हटाकर एक मैट फिनिश कायम रखता है।

• युवा त्वचा: देर रात तक की पार्टियों में रहने एवं पंडाल में प्रतिमा देखने के दौरान युवाओं के चेहरे में काले धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी त्वचा की कोमलता को बनाए रखने में यह सीरम त्वचा के टोन को बढ़ाता है और त्वचा को समग्र रुप से चमकदार रखकर काले धब्बे को कम करता है।

यह प्रोडक्ट है फायदेमंद: क्लियरली करेक्टिव डार्क स्पॉट सीरम त्वचा में और भी अधिक त्वचा टोन प्रदान करता है। मार्केट में यह 4450/- रुपये में उपलब्ध है।

रात्रि का समय – पी.एम.

रात में चेहरे की सफाई, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग की रोजाना आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, रात को चेहरे में ऑयल का उपयोग किया जाता है, जो चेहरे को पुनर्स्थापित कर इसे नरम बनाता है।

अनुसांगिक उत्पाद: Kiehl’s की मिडनाइट रिकवरी कॉन्सेंट्रेट इस ब्रांड के टॉप रेटेड फेशियल ऑयल्स में से एक है, जो सुबह तक त्वचा को चमकदार रखने एवं अधिक चमकदार त्वचा बरकरार रखने में मदद करता है। यह बाजार में 2100 रुपये में उपलब्ध है।

त्योहारों के मौसम में सीमित संस्करण में अपलब्ध: भारत में त्योहारों के मौसम में अपने प्रियजनों को Kiehl’s के बेहतरीन स्किनकेयर का उपहार दें, जो केवल: www.kiehls.in पर उपलब्ध है, यहां क्लिक कर अपने प्रयजनों के घरों में इन प्रोडक्ट्स को पहुंचायें या फिर या किसी भी आसपास के Kiehl’s स्टोर पर जाकर इस लिमिटेड संस्करण के स्किन केयर प्रोडक्ट को किफायती कीमतों में खरीदें।

Author