सॉल्ट में रितुपर्णा को चंदन के साथ इश्क़ लड़ाते देखा जाएगा

Spread the love

कोलकाता, नि.स l रितुपर्णा सेनगुप्ता की आखिरी अभिनीत बांग्ला फ़िल्म थी मायाकुमारी. इसी बीच पिछले साल लॉकडाउन के चलते उन्होंने सिंगापुर में ही पूरा साल अपनी फैमिली के साथ बिताया. लेकिन इस वर्ष वे सनी रे के निर्देशन पर बननेवाली हिंदी रोमांटिक फिल्म ‘सॉल्ट’ में अभिनय करेंगी. शूटिंग आज से शुरू हो रही है. इस वजह से  रितुपर्णा को सिंगापुर से सोमवार को ही महानगर वापस आना पड़ा. इस फ़िल्म में उनके विपरीत अभिनेता चंदन रॉय सान्याल को अभिनय करते देखा जाएगा. गत मंगलवार को महानगर में इस फ़िल्म के मुहूर्त का आयोजन किया गया था, जहां इस फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे.

अगर फ़िल्म की कहानी की बात करें तो कहानी शंकर (चंदन रॉय सान्याल)नामक एक इंट्रोवर्ट आर्किटेक्चर की है, जिसे अपने बॉस की प्रेमिका माया(रितुपर्णा सेनगुप्ता) से प्यार हो जाता है. माया एक एक्सट्रोवर्ट राइटर हैं, पहली मुलाकात में ही वह शंकर की ओर आकृष्ट हो जाती हैं, जिसकी बुनियाद एक झूठ पर टिकी होती है. उसी एक झूठ की वजह से उनकी ज़िंदगी बदल जाती है. 

इस फ़िल्म का निर्माण पी एन्ड पी एंटरटेनमेंट और सोनम मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है. फ़िल्म में म्यूजिक रणजय भट्टाचार्या दे रहे हैं.

मुहूर्त के दौरान उपस्थित अभिनेत्री रितुपर्णा से जब ये पूछा गया कि आपने इस हिंदी फिल्म के लिए हामी क्यों भरी, के जवाब में, उन्होंने कहा, फ़िल्म का स्क्रिप्ट वाकई लाजवाब है. स्क्रिप्ट पड़ते ही मेरे अंदर से आवाज आई कि यही वो फ़िल्म है जिसे मुझे अवश्य करना चाहिए. वैसे मैंने फ़िल्म के निर्देशक और निर्माताओं से भी बातचीत की है. उन्होंने मुझे ये आश्वासन दिया कि वे फ़िल्म को बड़े ही इंटरेस्टिंग तरीके से लांच करनेवाले हैं. जिसके लिए वे पिछले डेढ़ महीने से लगे हुए हैं ताकि फ़िल्म की पॉसिशनिंग सही हो सके. इसके  अलावा बिगबैंग एंटरटेनमेंट कम्पनी से जुड़ना एक अलग महत्व रखता है. 


रितुपर्णा ने कहा, आपको इस फ़िल्म में 6 अध्याय देखने को मिलेंगे, जो एक लड़की की ज़िंदगी की कई पहलुओं को उजागर करेगी. फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम माया है. ये चरित्र काफी इंटेंस होने के साथ-साथ बिलकुल अलग और समसामयिक है. पूरी फ़िल्म की कहानी आपको उपदेश देने के बजाय सच्चाई से रूबरू करवाएगी.

रितुपर्णा का कहना है, हर एक की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, कभी हम उनको चिन्हित करते हैं, तो कभी उसे स्वीकार करते हैं और कभी उसे पूरी तरह से नज़रंदाज़ कर देते हैं. लेकिन इस फ़िल्म की कहानी में ज़िंदगी की हर एक समस्याओं को चुनौतीपूर्ण स्वीकार कर उसका हल निकालने तक का सफर है.

चंदन के साथ आपने महानगर एट द रेट कोलकाता में काम किया है,अब दूसरी बार उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, इस विषय मे क्या कहना चाहेंगी, के जवाब में उन्होंने कहा, सेट पर हमेशा उनका व्यवहार मैत्रीपूर्ण रहा है. और उन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्में की है. उम्मीद है कि एक बार फिर हम दोनों मिलकर कुछ बढ़िया कर पाएंगे.

‘आनेवाले दिनों में मैं कुछ ऐसी फिल्मे करना चाहती हूं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दें. उसे देखने के बाद उनसे पॉजिटिव फीडबैक भी मिले, जी हां, जब रितुपर्णा से ये पूछा गया कि आनेवाले दिनों में आप किस तरह की फिल्में करना पसंद करेंगी, के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

वहीं मौके पर उपस्थित फ़िल्म के निर्देशक सनी रे से जब फ़िल्म के अनयूज़ुअल स्टार कास्ट के बारे में जब पूछा गया, तो उसके जवाब में, उन्होंने कहा, ये फ़िल्म दो ऐसे प्रेमियों की है जिनकी सोच बिलकुल एक दूसरे से अलग है और इसलिए मैंने ऐसे कलाकारों का चयन किया जिन्हें देखने से दर्शकों को लगे कि इनके सोचने का अंदाज़ कुछ अलग ही होगा. 

उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म में मैं एक प्रेमी जोड़ी के बिताए गये 10 से 12 साल की अवधि को 6 अध्याय में बांट कर दिखाने की कोशिश कर रहा हूं. फ़िल्म के हर एक अध्याय आपको बांधे रखेगी.

सनी ने शूटिंग के बारे में बातचीत करते हुए कहा, पूरी फिल्म की शूटिंग 9 से 10 दिनों में कम्प्लीट की जाएगी. शूटिंग कोलकाता और दार्जीलिंग के बेहतरीन लोकेशन्स में होगी.


कोई भी फ़िल्म करने से पहले मैं फ़िल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पर ध्यान देता हूं और साल्ट में दोनों ही चीज़े सर्वश्रेष्ठ है. दूसरी सबसे खास बात ये है कि मैं हमेशा से रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ काम करने की इच्छा रखता हूँ, जी हां जब चंदन से इस फ़िल्म से जुड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

रितुपर्णा के साथ काम करने का अनुभव पूछने पर चंदन ने कहा, उनके साथ मैन महानगर एट द रेट कोलकाता में काम किया था, जो 2010 में आई थी. तब मैं उतना परिपक्व नहीं था, अपने आप को उनके लेवल तक लाने के लिए काफी मेहनत करता था. अब मुझमें काफी मैच्युरिटी आ चुकी है. उम्मीद करता हूँ, अब केमिस्ट्री और भी बेहतर साबित होगी.

आपको बता दें, आनेवाले दिनों में चंदन को फिर से आश्रम -2 में अभिनय करते देखा जाएगा.

इस अवसर पर अभिनेता ईशान मजूमदार, सुमित गांगुली, रणजय भट्टाचार्या, श्रीकांत अग्रवाल, सुदीप मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author