डीलर्स मीटिंग का आयोजन

0
Spread the love

शब्द: सप्तर्षि विश्वास

हाल ही में महानगर में अतिथि एग्रो प्रॉडक्ट्स एलएलपी की ओर से एक डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरे पश्चिम बंगाल से 250 से भी ज्यादा चैनल पार्टनर्स मौजूद रहें. मौके पर कम्पनी की ओर से सभी को सम्मानित किया गया. इसके अलावा कम्पनी में कार्यरत प्रतिभावान एम्प्लॉयीज को पुरस्कृत भी किया गया.

आपको बता दें, अतिथि एग्रो प्रोडक्ट्स एलएलपी के अंतर्गत दो ब्रांड अतिथि और शिवशंकर है. शिवशंकर में खाद्य तेल का व्यवसाय होता है. दूसरी तरफ अतिथि में खाद्य तेल से लेकर मसाले और अन्य रसोई की सामग्री मौजूद है.

कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार गोयल, हरीश गोयल, कम्पनी के ऑपरेशन्स हेड वेदान्त गोयल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

मौके पर वेदान्त ने डीलर्स मीट के बारे में बातचीत करते हुए कहा, पिछले 30 वर्षों से हमारे दो ब्रांड बाजार में मौजूद हैं. लेकिन इन ब्रांडों से जुड़े जितने भी हमारे चैनल पार्टनर्स हैं, उनको धन्यवाद या शुक्रिया अदा करने का मौका नहीं मिला. आज हम जिस मुकाम पर हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों की वजह से हैं. इसलिए हम उन्हें यहां बुलाकर धन्यवाद देना चाहते थे.

गोयल ने आगे कहा, सालाना हमारी कम्पनी 200 करोड़ का व्यापार करती है. हमारे सभी उत्पादों में से अतिथि कच्ची घानी मास्टर्ड ऑयल सबसे बेहतर है. क्योंकि इसमें आपको स्वाद, सुगन्ध और झांझ मिलेगा, जो वाकई अन्य किसी भी सरसो के तेल में नहीं है. यह हमारा सबसे उत्कृष्ट उत्पाद है.

Author

Leave a Reply