800 से भी ज़्यादा लोगों का हुआ सफल नेत्र परीक्षण

Spread the love

हर रोज 800 लोगों को भोजन करवाया जाता है: राजा अग्रवाल

कोलकाता। आज श्री श्याम मन्दिर आलमबाजार, श्री माना सती मन्दिर समिति और गोपाल भवन बांधाघाट के संयुक्त तत्वावधान में श्री श्याम मन्दिर आलमबाजार के मंदिर परिसर में नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया था. अमूमन 800 से भी ज़्यादा लोगों की जांच की गई. उन्हें निःशुल्क चश्मा, दवा एवं आंखों के मुफ्त ऑपरेशन के लिए तारीख भी दिए गए।

मौके पर उपस्थित अस्पताल से जुड़े कार्यकर्ता श्री देवब्रत सर्वपल्ली और सुब्रत सिन्हा ने कहा, हम मरीज़ों को पावर-चश्मा दे रहे हैं. इसके अलावा कैटरैक्ट, ग्लोकुमा इत्यादि की भी जांच कर रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता श्री नंद किशोर टोडी ने कहा, हर महीने हम कम से कम दो नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन करते हैं. आज भी यहां 800 लोगों ने नेत्र परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इससे ज़्यादा भी लोग आ जाएंगे तो उनके लिए भी हमारा शिविर तैयार है.

दूसरी तरफ मन्दिर के एक और सदस्य श्री संतोष कुमार धंदानिया ने कहा, बीएम बिड़ला, शारदा अस्पताल, लायंस क्लब, रोटरी क्लब इत्यादि कई संस्थाओं से हमारा करार है, जहां लोगों का ऑपरेशन करवाया जाएगा.

इसी बीच मन्दिर के सर्वेसर्वा श्री राजा अग्रवाल ने कहा, साधारण मनुष्य की सेवा में पूरे वर्ष हमारी संस्था लगी हुई है. लॉकडाउन के पहले दिन से ही हम दोपहर को 800 से भी ज़्यादा लोगों को भर पेट भोजन करवा रहे हैं. ये सिलसिला अब भी बरकरार है. आम लोगों के लिए मन्दिर का कपाट हमेशा से खुला है.

Author