जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने कोलकाता में अपनी शाखा का उद्घाटन किया

Spread the love


कोलकाता, जून2022: जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने अपने विस्तार के अगले चरण के भाग रूप में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपनी शाखा का उद्घाटन करने की घोषणा की है.नई शाखा का उद्देश्य कोलकाता और पूर्वी क्षेत्र में निवेशकों की बढ़ती हुई वित्तीय निवेश जरूरतें पूरी करना है.

जेएम फाइनेंशियल एएमसी के सीबीओ, श्री सीमंत शुक्ला के साथ जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, श्री अमिताभ मोहंती द्वारा संयुक्त रुप से इस नई शाखा का उद्घाटन किया गया. यह नई शाखा जेएम फाइनेंशियल एएमसी की बाजार उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि इसनेपूर्वी क्षेत्र में अधिक विस्तृत बाजार सेगमेंट्सके साथ-साथ रिटेल, एचएनआई और संस्थागत ग्राहकों की जरूरत पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

जेएम फाइनेंशियल एएमसी ने अपनी बाजार उपस्थिति, पार्टनर इंगेजमेंट तथा ग्राहक सेवा को और बढ़ाने के लिए देशभर के कारपोरेट ऑफिस और शाखाओं मेंअपने फंड मैनेजर्सऔर रिलेशनशिप टीम को मजबूत बनाया है.

इस अवसर पर बोलते हुए, जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, श्री अमिताभ मोहंती ने कहा, “हमारे कोलकाता ऑफिस केरीलोकेशन और मजबूत बनानेसेतथा टीम ने हमारी ग्रोथ व्यूहनीतिमेंकोलकाता और समूचे पूर्वी क्षेत्र के महत्व पर तीव्र फोकस किया है. न्यू लुक ऑफिस तथा टीम कोलकाता के हबहोने सेहबऔरस्पोकमॉडल का अनुकरण करते हुए पूर्वी क्षेत्र मेंहमारे ग्रोथ,इंगेजमेंट और विस्तार व्यूहनीतिको आगे बढ़ाएंगी. हमारा विस्तृत लक्ष्य सारे चैनल पार्टनर के लिए पार्टनर ऑफ चॉइस तथा हमारे रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन ऑफ चॉइस के रूप में उभरना है.

हालके ब्रांच उद्घाटन पर बोलते हुए जेएम फाइनेंशियल एएमसी के सीबीओ, श्री सीमंत शुक्ला ने कहा, “हम कोलकाता में शाखा का उद्घाटन कर हर्षित है.कोलकाता तेजी से विकसित होने वाला औरव्यूहात्मक रूप से महत्वपूर्ण बाजार है. शाखा का खोला जाना निवेशकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए म्यूच्यूअल फंड वितरकों, परामर्शदाताओं, बैंकों और राष्ट्रीय वितरकों के पार्टनर के साथ इंगेजमेंट को बढ़ाने की कंपनी की व्यूहनीतिके अनुरूप है. यह नई उद्घाटित हुई शाखा हमारेरिटेल निवेशकों और वितरकों को हमारे प्रोडक्ट और सेवाएंसहजता से उपलब्ध कराएंगी. हमारा प्रारंभिक मुख्य फोकस ऐसे स्वतंत्र वित्तीय परामर्शदाताओं को टारगेट करना होगा, जोबाजार में मुख्य कंट्रीब्यूटर्स है.

शाखा का मुख्य पता है:

जेएम फाइनेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड

कृष्णाकुंज, सातवीं मंजिल, 10 सी, हंगरफोर्ड स्ट्रीट,कोलकाता-700017

जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड

जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर्डहै. जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी,जेएम फाइनेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दिसंबर 1994 में कामकाज शुरू कियाथाअधिक जानकारी के लिए www.jmfinancialmf.comपर लॉग ऑन करें.

Author