लाईफस्टाईल ने सीज़न की सबसे प्रतीक्षित सेल की घोषणा की
लाईफस्टाईल स्टोर्स और लाईफस्टाईलस्टोर्स डॉट कॉम पर सभी अग्रणी फैशन ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट पाएं
कोलकाता 25 जून, 2022: लेटेस्ट ट्रेंड्स के लिए भारत के अग्रणी फैशन डेस्टिनेशन, लाईफस्टाईल ने अपनी बहुत प्रतीक्षित ‘सेल’ की घोषणा की, जो अब लाईव चल रही है। लाईफस्टाईल सेल में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ शीर्ष फैशन ब्रांड्स के लेटेस्ट स्टाईल्स पर कई आकर्षक डील्स मिलेंगी।
फैशन शॉपर्स को अपनी वारड्रोब के लिए बेहतरीन स्टाईल खरीदने को मिलेंगे क्योंकि लाईफस्टाईल महिला, पुरुष और बच्चों की श्रेणियों में सबसे आकर्षक डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को फोर्सा, जिंजर, मेलाँज़, कैप्पा, कोड, फेम फॉरएवर आदि ब्रांड्स का लाईफस्टाईल के लिए अद्वितीय पोर्टफोलियो और अनेक अग्रणी ब्रांड्स जैसे वेरो मोडा, लेविस, प्यूमा, लॉरिआल, टाईटन, बीबा, ओनली, लुई फिलिप, टॉमी हिलफिगर, वॉन हॉज़न, यूनाईटेड कलर्स ऑफ बेनेटन जैसे ब्रांड्स के बेहतरीन स्टाईल मिलेंगे।
अपरेल, ब्यूटी, वॉच, फ्रैग्रेंस, फुटवियर, हैंडबैग्स, और एक्सेसरीज़ में लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ आपको बहुत आकर्षक मूल्य एवं शानदार ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को विशेष ऑफर के तहत कम से कम 7000 रु. की शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर केवल ऑफलाईन स्टोर्स पर लागू है। नियम व शर्तें लागू।
लाईफस्टाईल सेल सभी लाईफस्टाईल स्टोर्स, ऑनलाईन लाईफस्टाईलस्टोर्स डॉट कॉम पर और एन्ड्रॉयड एवं आईफोन यूज़र्स के लिए लाईफस्टाईल ऐप पर उपलब्ध होगी। कोलकाता में, लाइफस्टाइल स्टोर क्वेस्ट मॉल, एक्सिस मॉल और फोरम रंगोली मॉल में स्थित है।