क्या आप मुझे कोई ज्वेलरी तोहफे में देना पसन्द करेंगे: नुसरत जहां

Spread the love

दुर्गा पूजा तक पूरे भारतवर्ष में 36 आउटलेट खोलने की योजना: श्यामला रामान

कोलकाता, (नि.स)l टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा, ज्वेलरी ब्रांड मिया बाय तनिष्क आज की प्रगतिशील महिलाओं के लिए एक उपयुक्त ब्रांड है. जी हां, गत शुक्रवार यानी रथयात्रा के दिन राजारहाट स्थित सिटी सेंटर-2 में प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड मिया बाय तनिष्क स्टोर के उद्घाटन समारोह पर शरीक होने आईं अभिनेत्री ने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, टाटा समूह की ज्वेलरी कंपनी तनिष्क का ही उपब्रैंड है मिया.

उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी बात करें तो प्रोफेशन की वजह से हमें कई तरह के गहने पहनने पड़ते हैं. इसी लिहाज़ से मुझे अगर गहने चुनने के लिए कहा जाये तो बेशक मैं एक ऐसी ज्वेलरी की कल्पना करूंगी जिसे मैं खाना बनाने के दौरान भी पहन सकती हूं और जब मैं काम पर जाऊं तो उसे पहनकर जा पाऊं. मुझे लगता है तनिष्क बाय मिया के गहने मॉडर्न और डेलिकेट तो है ही, उसके साथ-साथ इनके पास सैकड़ों डिज़ाइन्स के गहने भी हैं. और यह काफी किफायती मूल्य में यहां उपलब्ध होते हैं। इनके पिछले स्टोर के उद्घाटन के मौके पर भी मैंने यही बातें कही थी।

यह पूछने पर कि रथयात्रा के मौके पर आप कौन सी ज्वेलरी खरीदना पसंद करेंगी, के जवाब में उन्होंने कहा, क्या आप मुझे कोई ज्वेलरी तोहफे में देना पसन्द करेंगे.

आपको किस तरह की ज्वेलरी पसन्द है, पूछने पर नुसरत ने कहा, मुझे हल्के किस्म की ज्वेलरी पसन्द हैं, जिसे मैं रोजमर्रा की ज़िंदगी में आसानी से इस्तेमाल कर पाऊं.

रथयात्रा से जुड़ी आपकी बचपन की कोई यादगार लम्हा जिसे आप साझा करना चाहेंगी, पूछने पर नुसरत ने कहा, बचपन में हमें घर से निकलने नहीं दिया जाता था.

वहीं मिया बाय तनिष्क के बिज़नेज़ हेड श्यामला रामानन ने कहा, महानगर में मिया बाय तनिष्क का कुल मिलाकर 3 स्टोर खुल चुका है। यहां हम आजकल की महिलाओं के लिए बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस करवाने के लिए प्रयासरत हैं। दूसरी तरफ हमारे प्रॉडक्ट पॉकेट फ्रेंडली भी हैं।और यह ज्वेलरी मॉडर्न महिलाओं के लिए है जो इसे पहनने के लिए खरीदते हैं, लॉकर में रखने के लिए नहीं।

उन्होंने आगे कहा, हमारे यहां 3000 से लेकर 70,000 रुपये तक के गहने हैं.

अपने एक्सपेंशन प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, पूरे भारतवर्ष में यह हमारा 64 वां आउटलेट है। आनेवाली दुर्गा पूजा तक इसे 100 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Author