बांग्ला फ़िल्म श्रीमती में दिखाई देगी सोहम और स्वस्तिका की जोड़ी

अगर महिलाये घर संभाल सकती हैं, तो उनके लिए कुछ भी करना असम्भव नहीं: तृणा साहा
कोलकाता(नि.स.)l आजकल हर कोई अपने आप को बेहतर साबित करने की होड़ में लगा हुआ है. जैसे मानो अस्तित्व संकट में भुगत रहा हो. ऐसे में अनिंदया(सोहम) भी चाहता है कि उसकी बीवी श्री(स्वस्तिका) घर-गृहस्थी संभालने के बाद आज की मॉडर्न सोसाइटी की खातिर अपने आप को अपडेट कर लें. आगे चलकर यही से शुरू होती हैं मुश्किलें. जी हां, कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आई है निर्देशक अर्जुन दत्ता की बांग्ला फ़िल्म श्रीमती.

इस फ़िल्म में सोहम चक्रवर्ती, स्वस्तिका मुखर्जी, तृणा साहा और बरखा बिस्त सेनगुप्ता हैं. 8 जुलाई से यह फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इसी बीच शनिवार को यहां फ़िल्म का प्रीमियर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में हुआ. मौके पर तृणा ने कहा, एक हाउसवाइफ का काम सबसे कठिन होता है. मुझे यूं लगता है कि अगर महिलाएं घर सम्भालने में निपुण हैं, तो वे कुछ भी कर सकती हैं. फ़िल्म की कहानी यही बयां करती है. इसलिए मैं हर एक पुरुष को यह फ़िल्म देखने के लिए आमंत्रित करती हूं. ताकि वे सारी महिलाओं के प्रति अपनी सोच को बदल सके. वहीं अर्जुन दत्ता ने कहा, मैंने इस फ़िल्म के ज़रिए यह दिखाने की कोशिश की है, जिसका व्यक्तित्व जैसा है, उसको वैसा ही रहना चाहिए. किसी के लिए अपने आप को न बदलें.