इस बार दुर्गा पूजा पर ‘मांओं की ऊर्जा’ से घरों को रौशन कर रहा है आशीर्वाद

Spread the love

आशीर्वाद ने एक अनोखी पहल शुरु की है, जिसमें मांओं द्वारा किये जाने वाले धुनुची नाच से बिजली पैदा करके पश्चिम बंगाल के एक पूरे गांव को रौशन किया जाएगा

कोलकाता, अक्टूबर 19, 2023: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जिसमें यहां की समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रमुखता से प्रदर्शन होता है। आईटीसी के आशीर्वाद आटा ने पिछले कई सालों से अपने प्रभावशाली कैंपेन के जरिये इस त्योहार में हिस्सा लिया है। ब्रांड द्वारा ‘एटा अमार मां’ नामक अपने मशहूर कैंपेन के जरिये हर घर की माताओं को सम्मानित करने हेतु, उनके विभिन्न अवतारों एवं अटूट ऊर्जा की तुलना मां दुर्गा से की जाती है।

इस बार दुर्गा पूजा पर, आशीर्वाद ने मातृशक्ति नामक कैंपेन शुरु किया है, जिसका उद्देश्य हमारी माताओं की दिव्य शक्ति का आह्वान करना है। इस विशेष पहल के जरिये त्योहारों के इस मौसम में आशीर्वाद द्वारा मांओं की ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए, उसे बिजली में तब्दील किया जाएगा और बिजली की कमी झेल रहे एक गांव के घरों को रौशन किया जाएगा।

आशीर्वाद ने बाघबाज़ार पूजा पंडाल में एक टेक-इनेबल्ड फ्लोर बनाया है। ब्रांड द्वारा मांओं को इस फ्लोर पर मशहूर धुनुची नाच में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इन मांओं के डांस से वास्तविक बिजली उत्पन्न होगी, जिसका इस्तेमाल मालेकनघुमटी गांव में त्योहार का उत्साह फैलाने के लिए किया जाएगा। यह गांव कोलकाता से 120 किमी. दूर स्थित है और यहां रहने वाले हज़ारों लोगों को ना के बराबर बिजली मिलती है। इस गांव को निरंतर बिजली मिलने के लिए एक भरोसेमंद स्रोत प्रदान करने के लिए, ब्रांड द्वारा अपने सस्टेनबिलटी प्रयासों के अंतर्गत पूरे गांव में सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

आशीर्वाद मातृशक्ति कैंपेन त्योहार का उत्साह फैलाने के लिए तैयार किया गया है।यह कैंपेन कोलकाता की मांओं को मालेकनघुमटी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। आशीर्वाद अपने प्रोडक्ट में फाइबर की पर्याप्त मात्रा और इस कैंपेन के जरिये माताओं की ऊर्जा और अपने परिवार के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करता है।

इस कैंपेन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को आशीर्वाद आटा की तरफ से आभार भेंट के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मां दुर्गा के अवतार में दिखने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें मालेकनघुमटी के लोगों के लिए दिए गए योगदान हेतु एक सर्टिफिकेट और एक थैंक यू पोस्टकार्ड तथा एक सिंदूर की शीशी भी दी जाएगी।

इस बार दुर्गा पूजा में आप भी आशीर्वाद के साथ जुड़िए और वास्तविक जीवन की मांओं को मां दुर्गा बनकर अपनी दिव्य ऊर्जा से लोगों के जीवन को रौशन करने में मदद करें।

अधिक जानकारी और आयोजन में हिस्सा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जाएं,
स्थान: बाघबाज़ार सर्बोजनिन दुर्गोत्सव
तारीखः 19 से 24 अक्टूबर, 2023


Author

You may have missed