अब आपको भी मिल सकता है लियोनेल मेस्सी से मिलने का मौका
कोलकाता,(नि.स.)l अगर आप एक फुटबॉल प्रेमी हैं तो आपको भी आईटीसी की ओर से अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी से मिलने का सुनहरा मौका मिल सकता है. दरअसल हाल ही में आईटीसी लिमिटेड का अर्जेंटीना फुटबॉल असोसियेशन(एएफए) के साथ एक करार हुआ है.
बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईटीसी फूड्स के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड सुरेश चंद ने उपरोक्त जानकारी दी है. इसके अलावा मौके पर आईटीसी के लोकप्रिय ब्रांडों ईप्पी(नूडल्स) और बिंगो(चिप्स) के नए एक्सक्लुसिव पैक्स को भी लांच किया गया. अब इसके हर पैक में आपको अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलरों की तस्वीरें नज़र आएंगी. इस अवसर पर चंद ने कहा, इस करार के तहत हम अपने ग्राहकों के लिए एक कांटेस्ट को भी लांच कर रहे हैं. इसके तहत हमारे ग्राहक अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी से मिलने का आंनद उठा सकते हैं.
आपको बता दें, आईटीसी लिमटेड ने खाद्य क्षेत्र में अडानी, ब्रिटेनिया और पार्ले जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ भारतवर्ष में पहला स्थान हासिल किया है.