मौली ने सोनारपुर में हबीब्स हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून के नए आउटलेट का किया उद्घाटन
कोलकाता,(नि.स.)l बालों की केयर करना भी एक आर्ट है. अच्छे बाल पर्सनैलिटी में अहम रोल निभाते हैं. बालों की नियमित देखभाल करना अत्यंत आवश्यक होता है. और ऐसे में हबीब्स हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून कही पर मिल जाये तो सोने पे सुहागा जैसी बात हो जाएगी. जी हां, इसी बीच बृहस्पतिवार को सोनारपुर में हबीब्स हेयर एन्ड ब्यूटी सैलून के नए आउटलेट का उद्घाटन हुआ. पश्चिम बंगाल में यह हबीब्स का 71वां सैलून है. इसका उद्घाटन टॉलिवुड अभिनेत्री मौली दत्ता के हाथों हुआ. मौके पर उपस्थित आउटलेट के फ्रेंचाइज़ी ओनर रंजीत दे ने कहा, आजकल लोग अपने आप को सजाने में व्यस्त रहते हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ-साथ यह इंडस्ट्री ग्रो करने वाली है. इसलिए मैंने इस सैलून की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा, फिलहाल हमारे यहां हेयर कटिंग से लेकर ब्राइडल मेक-अप, फेशियल एवं अन्य सर्विसेस पर 30 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है.
वहीं कार्यक्रम के दौरान कोन गोपोने मन भेसेछे फेम अभिनेत्री मौली दत्ता ने कहा, मैं बेहला की रहनेवाली हूं और वहां मैजूद हबीब्स हेयर एन्ड ब्यूटी सेलून में मेरा अक्सर आना जाना है. वहां हेयर कटिंग और ट्रिमिंग से लेकर थ्रेडिंग, क्लीन-अप एवं अन्य सेवाएं लेती हूं. मुझे लगता है कि उनकी सर्विसेस सही में विश्वस्तरीय हैं. इस अवसर पर तमाल पहाड़ी सहित कई लोग मौजूद थे.