धनतेरस पर आर अग्रवाल ज्वेलर्स दे रहे हैं मेकिंग चार्ज में जबरदस्त डिस्काउंट के साथ यूरोप घूमने का सुनहरा मौका

Spread the love

धनतेरस और दीपावली पर ज्वेलरी खरीदने की परंपरा को देखते हुए आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स सभी ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में जबरदस्त डिस्काउंट एवं हर खरीददारी पर अट्रैक्टिव गिफ्ट जैसे यूरोप टूर एलइडी टीवी और आईफोन भी रखा है।
आगे आने वाले दिनों में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए वेडिंग कलेक्शन कुंदन जड़ाऊ , रियल डायमंड, एमराल्ड और रूबी डायमंड एंटीक, रियल डायमंड पोल्की सेट सभी तरह के विवाह कलेक्शन नई डिजाइनों में उपलब्ध कराए हैं।


आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के अभी 6 शोरूम है केमक स्ट्रीट, सिटी सेंटर वन, बड़ा बाजार, जयपुर एमआई रोड, राउरकेला और सिलीगुड़ी में है यह सभी जानकारी डायरेक्टर रेवती रमण अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल ने दी। धनतेरस के उपलक्ष में सभी शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे और दिवाली तक रविवार के दिन भी खुले हैं।
आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 50000 से लेकर ऊपर में सभी तरह की रेंज की ज्वेलरी हर समय उपलब्धf रहती है आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स का स्लोगन रिश्ता भरोसे का है जिसे बरकरार रखते हुए कस्टमर को बाय बैक गारंटी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

Author