फ़ंसेल गेम्स करेंगे 4 नए मोबाइल गेम्स को लांच

महानगर में फ़ंसेल गेम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते अभिषेक मालपानी, सीईओ, फ़ंसेल गेम्स.
मौके पर अभिषेक मालपानी ने कहा, इस वर्ष हम 4 नए मोबाइल गेम्स आइडल होम, मिल्क इंकॉर्पोरेशन, आइडल इवोल्यूशन और आइडल बेबी माइनर को लांच करने जा रहे हैं.