गोकुल श्री स्वीट् एंड स्नैक्स ने दिवाली स्पेशल स्वीट बॉक्स किया लॉन्च

Spread the love


कोलकाता: महानगर की मशहूर गोकुल श्री स्वीट् एंड स्नैक्स ने शुक्रवार को विशेष तौर पर दिवाली के लिए अलग-अलग डिजाइन और थीम में दिवाली स्पेशल स्वीट बॉक्स लॉन्च किया है। आज यानी कि शुक्रवार से ग्राहक इसे खरीद सकते हैं।

इस अवसर पर गोकुल श्री स्वीट एंड स्नैक्स की ओर से श्री लक्ष्मीकांत बालासरिया ने कहा कि इस उद्योग में पिछले 30 वर्षों की सफलता के बाद हम अपने ब्रांड में लगातार कुछ ना कुछ नया करते आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इस साल की दिवाली में भी हमने कुछ अलग किया है। वे कहते हैं कि इस बार हम अपने ग्राहकों के लिए दिवाली में कुछ स्पेशल मिठाइयां लेकर आए हैं। अरबी खजूर के एक असाधारण काउंटर के साथ उत्तम केसर मिठाइयां और कोलकाता में सोने की परत वाली भारतीय मिठाइयों की पहले कभी नहीं देखी गई। इस सोने की परत वाली मिठाइयां ना केवल शानदार दिखती है बल्कि इनमें मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ भी प्रभावशाली हैं।

लक्ष्मीकांत ने कहा कि हमें अपनी मिश्रित चॉकलेट के लिए एक बड़ी प्रतिक्रिया मिली है और हमारे ग्राहकों ने टीम की भी सराहना की है। गोकुल श्री में हम हमेशा मिठाईयां और चॉकलेट में कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं जिन्हें हमारे ग्राहक काफी पसंद करते हैं। हम हमेशा अपने आइटम में वैल्यू फॉर मनी देने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हम अपने सभी ग्राहकों को इस साल दिवाली की हार्दिक बधाई देता हूं।

इस साल की दिवाली में हमारे ग्राहक केसर खजूर, सोने की छोकरी और पटाखा बॉक्स देने वाले हैं। पटाखा स्वीट बॉक्स के लोग दीवाने हैं।

Author