बागुईहाटी एक्जिक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से 2000 लोगों में खिचड़ी भोग वितरण

कोलकाता: बागुईहाटी एक्जिक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शनिवार सुबह 2000 लोगों में खिचड़ी भोग वितरण किया गया. इस मौके पर अपार्टमेंट की तरफ से एमपी अग्रवाल, पी एल दास, रामनिवास अग्रवाल, निलश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनोज बिनानी, केशव बिनानी, संजीव दुदानी, आशीष टेकरीवाल, मनीष सुरेखा, संजीव खोवाला और अशोक अग्रवाल ने सभी लोगों में श्रद्धा के साथ खिचड़ी भोग के रूप में महाप्रसाद को वितरित किया.