यसशेफ ने युगल्स को अपनी डॉक्युमेंट्री फ़िल्म में दी जगह

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l विश्व की प्रसिद्ध ऑनलाइन कूकिंग क्लासेस देने के लिए प्रसिद्घ यसशेफ महनागर तशरीफ ला चुके हैं. वे महनागर और इंडियन बॉर्न ब्रिटिश शेफ, रेस्टॉरेटर तथा कुक-बुक ऑथर आसमा खान पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बना रहे हैं. इस बाबत वे महनागर की प्रसिद्ध मिठाई ब्रांड युगल्स को भी शामिल किया है, जो काफी दिलचस्प साबित हो सकती है. युगल्स की फाइनेंस व ऑपरेशन्स मैनेजर श्रीमती लहना घोष ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने आपने वक्तव्य में कहा, हमारे यहां शूट करने के लिए यसशेफ की ओर से 30 क्रू-मेंबर्स आये थे, जो इजराइल, लंदन, अर्जेंटीना और यूएस से थे.

Author