हेड टर्नर्स ने मचाई धूम
मंगलवार को लेकटाउन की एक प्रसिद्ध पार्लर हेड टर्नर्स में एक उम्दा हेयर प्रॉडक्ट की लॉंचिंग की गई. मौके पर कई सुपर मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरे. इस अवसर पर हेड टर्नर्स के ओनर पंकज किल्ला, अडोलीना गांगुली, मॉडल, नारायणी बनर्जी, मार्केटिंग हेड, हेड टर्नर्स, प्रीति प्रजापति, कर्णधार, कैलिक्स सहित की गणमान्य लोग मौजूद थे.