एआईआरवीएसए ने सरकार को लगाई फटकार

Spread the love

कोलकाता l ऑल इंडिया रोज़ वेली सफरर्स असोसिएशन, एआईआरवीएसए
के ऑल इंडिया कॉन्वेनॉर गोपाल सरकार ने कहा, रोज वेली के कागज़ पत्र की जांच के बाद ही पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें व्यापार करने की अनुमति दी थी. आज जब उनकी वजह से आम लोगों का नुकसान हुआ है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए. जिन लोगों ने इसकी खातिर पैसे गवाएं हैं, उनको पैसे मिलने चाहिए. हाल ही में महानगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोपाल सरकार ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, पिछले 7 वर्षों से कोलकता हाई कोर्ट में जो इन्वेस्टर्स के पैसों के रिफंड का केस चल रहा है, उसका जल्द से जल्द नतीजा निकलना चाहिए. इसके लिए हम पश्चिम बंगाल सरकार, केंद्र सरकार और जितनी भी इंवेस्टिगेटिंग एजेंसियों इसके साथ जुड़ी हैं, उनको दरख्वास्त करते हैं कि वे इस विषय पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि 31 मार्च 2022 तक इसका कुछ एक निकल निकल आये.

आपको बता दें, अमूमन 50 लाख परिवार रोज़ वैली फाइनांशियल स्कैंडल की वजह से नुकसान भुगत रही है.

Author