बेलव्यू क्लिनिक का मैक्स अस्प्ताल के साथ करार

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l बेहतर लिवर और गेस्ट्रो ट्रीटमेंट के लिए बेलव्यू क्लिनिक का मैक्स अस्प्ताल, नई दिल्ली के साथ करार हुआ है. इसके तहत बेलव्यू क्लिनिक में 22 बेड का डायलिसिस यूनिट और 15 बेड का जनरल वार्ड, जो स्वास्थ्य साथी स्कीम के अंतर्गत आएगा, को शुरु किया गया है. जी हां, पी टंडन, चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर, बेलव्यू क्लिनिक ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा, एडवांस्ड लिवर केयर के लिए दिल्ली का मैक्स अस्प्ताल सबसे बेहतर है. इसलिए हमने वहां के डॉ. संजीव सैगल को हमारे यहां बुलाया है. इस अवसर डॉ.संजीव सैगल, प्रिंसिपल डायरेक्टर ऐंड हेड, लिवर ट्रांसप्लांट, मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली ने लिवर की बीमारी पर चर्चा करते हुए कहा, नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज़ एक ऐसी बीमारी है जो शराब पीने से नहीं होती. यह साधारण तौर पर लोगों में देखने को मिल जाती है. इसका असल कारण अनियमित खानपान और जीवनशैली का सही ना होना हो सकता है.अक्सर लीवर पर किसी प्रकार की सूजन आ जाती है. इस सूजन का कारण भी लीवर पर वसा का जमाव हो सकता है. यह एक प्रकार का साधारण फैटी लीवर का संकेत हो सकता है. साधारण फैटी लीवर की बीमारी इतनी ख़तरनाक नहीं होती जबकि नॉन अल्कोहलिक स्टीटोइसहेपिटाइटिस एक प्रकार की लीवर डिज़ीज़ है जो ख़तरे का संकेत हो सकती है. इसके अलावा भी लिवर खराब होने की कई अन्य वजह भी होती है.

उन्होंने आगे कहा, लिवर ट्रांसप्लांट की अगर बात की जाये तो इसमें हमने 95 प्रतिशत सक्सेस पाया है. इसके लिए अमूमन 20 से 25 लाख तक का खर्चा आ सकता है.

इस अवसर पर डॉ. मनोज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Author