शूटिंग के दौरान छुपकर चॉकलेट खाया करती थी: अनन्या चक्रवर्ती
कोलकाता,(नि.स.)l सारेगामापा फेम सिंगर अनन्या चक्रवर्ती ने कहा है, ज़ी-टीवी में प्रसारित होनेवाली सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2021 की मैं प्रतिभागी थी और उस दैरान शूटिंग चौबीसों घँटे चला करती थी. उस समय मैं सेट पर चोरी छुपे बैग में चॉकलेट, कुकीज़ लेकर जाया करती थी. और भूख लगते ही खा लेती थी. क्योंकि वहां नियम बनाया गया था कि अगर आपको भूख लगती है, तो आपको वहां के कैंटीन में ही जाकर खाना खाना होगा. बाहर का खाना अलाउड नहीं था. जी हां, आज महानगर के पार्कस्ट्रीट स्थित एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनन्या ने उपरोक्त बातें कही.
उन्होंने आगे कहा, चूंकि यह बेस्ट बार्बेक्यू रेस्तरां हैं, तो इसी लिहाज़ से मुझे यहां की इमू, रैबिट और चिकन खाने में ज़्यादा दिलचस्पी है. वैसे घर पर मुझे बंगाली खाना बेहद पसंद है. क्या आप घर पर खाना पकाती हैं, पूछने पर उन्होंने कहा, मुझे हर तरह की बंगाली डिश आती है.आपको बता दें, जिस गीत को गा कर अनन्या को ख्याति मिली है, वह है, कागज़ के दो पंख लेके….!
इस अवसर पर मनीष कुमार पांडेय, जीएम, एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ सहित कई लोग मौजूद थे.