मिमी चक्रवर्ती ने कांचरापाड़ा में तनिष्क के नये आउटलेट का किया उद्घाटन

Spread the love

कहा, सोने की खरीदारी करना लोगों के लिए सपने जैसा होता है

कोलकता,(नि.स.)l मिमी चक्रवर्ती ने कहा है कि 2017 में जब वे तनिष्क के पहले स्टोर का उद्घाटन करने के लिए गई थी, तो वह तनिष्क का 10वां या 11 वां स्टोर था. और आज कांचरापाड़ा में यह उनका 26 वां स्टोर है. यह लोगों का प्यार ही तो है. जिस वजह से तनिष्क के स्टोर में बढ़ोतरी हुई है. जी हां, आज कांचरापाड़ा में तनिष्क के नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर आई अभीनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में तनिष्क का 26 स्टोर खुल चुका है.

उन्होंने आगे कहा, जब कोई भी व्यक्ति सोने की खरीददारी करता है, तो उसके साथ उसके सपने भी जुड़े होते हैं. किसी के विवाह, तो किसी के अन्नप्रासन, तो किसी की नई ज़िंदगी की शुरुआत का, इत्यादि.

मिमी ने कहा, तनिष्क सबसे भरोसेमंद ब्रांड है. इसलिए वे आगे बढ़ते जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, तनिष्क ही एक ऐसा ब्रांड है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कारीगरों की मदद की है.

मिमी का कहना है, तनिष्क ने कुछ समय पहले ग्राहकों दिए गये सुझाव के मद्देनजर डिज़ाइन्स तैयार किये थे. यानी वे आप सबको उत्तम समझते हैं औऱ उसी आधार पर उत्तमा क्लेक्शन्स की लॉन्चिंग भी की थी.

मौके पर अमित धरप, ने कहा, तनिष्क के इस नये स्टोर पर उम्दा विवाह क्लेक्शन्स मिलेंगे.

इस अवसर पर अलोक रंजन, रिजनल बिज़नेस हेड, संजय टेकरीवाल, एसोसिएट सहित कई लोग मौजूद थे.

Author