सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने डीजी गोल्ड को बढ़ावा देने के लिए सौरव गांगुली अभिनीत नया कैंपेन लांच किया

Spread the love

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने डीजी गोल्ड को बढ़ावा देने के लिए सौरव गांगुली अभिनीत नया कैंपेन लांच किया

कोलकाता, 26 अगस्त, 2022: पूर्वी भारत के सबसे बड़े संगठित ज्वेलरी रिटेलर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (स्टोर्स की संख्या के आधार पर) ने आज अपने ऑनलाइन गोल्ड ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म डीजी गोल्ड (https://mydigigold.com/) के लिए सौरव गांगुली अभिनीत एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है। आज से शुरू होने वाले इस अभियान में वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष और 2015 से सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के ब्रांड एंबेसडर रहे, सौरव गांगुली सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के डिजिटल गोल्ड व्यवसाय ‘डीजी गोल्ड’ का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह एक बहुत ही मजेदार अभियान है। जिसमें सौरव गांगुली अभिनीत 3 हास्य फिल्मों की श्रृंखला है। इन फिल्मों के माध्यम से डीजी गोल्ड पर आसानी से सोना खरीदने के बारे में बताया गया है। इन फिल्मों में सौरव गांगुली प्रसिद्ध लोककथाओं के 3 किरदार निभाते हैं, जो अपनी सोना पाने की इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ये कहानियां हर बार हास्यपूर्ण परिणामों के साथ समाप्त होती है। ये तीनों ही फिल्में पूर्व भारतीय कप्तान के एक संदेश के साथ समाप्त होती है जिसमें वे कहते हैं कि ‘सोने के लिए किसी भी हद तक क्यों जाना, जब आप सेनको डीजी गोल्ड पर ही आसानी से सोना खरीद सकते हैं!’


ये फिल्में सौरव गांगुली की पर्दे पर पहले कभी नहीं देखी गई हास्य प्रतिभा को सामने लाती है। उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और पिच-परफेक्ट परफॉर्मेंस इन फिल्मों को और यादगार बना देती है। विज्ञापन टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेंगे।

फिल्म 1 – सौरव अली बाबा के रूप में: https://youtu.be/dulbQsEz0K0
इस फिल्म में सौरव ने प्रसिद्ध लोककथा नायक अली बाबा की भूमिका निभाई है, जो ‘खुल जा सिम सिम’ गुफा से 40 चोरों से सोना चुराने की कोशिश कर रहा हैं। लेकिन निश्चित रूप से कहानी की तरह ही वह गुफा को खोलने के लिए ‘पासवर्ड’ भूल जाते हैं, जिससे हास्यपूर्ण परिणाम सामने आते हैं। फिल्म की समाप्ति में सौरव सोने की इच्छा को पूरा करने के लिए सेनको डीजी गोल्ड को परेशानी मुक्त तरीके के रूप में पेश करते हैं।

फिल्म 2-सौरव और सोने का हंस: https://youtu.be/ofvkvos4J2c
यह फिल्म ‘सोने के अंडे देने वाली हंस’ की लोककथा को एक आधुनिक संदर्भ में पेश करती है। इसमें सौरव नायक की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी सोने की लालसा को पूरा करने के लिए जादुई सोने का हंस प्राप्त करते हैं, लेकिन कहानी में एक अप्रत्याशित और हास्यपूर्ण मोड़ है, जो वास्तव में उसके हास्य अभिनय को दर्शाता है। फिल्म की समाप्ति में सौरव गांगुली द्वारा सोना हासिल करने के लिए सेनको डीजी गोल्ड को आसान और अधिक विश्वसनीय तरीके के रूप में पेश किया जाता है।

फिल्म 3 – टचस्टोन/ पारस पत्थर के साथ सौरव: https://youtu.be/n6ASgNF5yy0
इस फिल्म में सौरव एक मध्यवर्गीय व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, जो पौराणिक टचस्टोन / फिलॉसॉफर्स स्टोन या पारस पत्थर प्राप्त करते हैं – यह एक ऐसा पत्थर जिसे जो कुछ भी छूता है वो सोने में बदल जाता है। लेकिन अपनी खुशी में वो लापरवाह हो जाते हैं, जिसकी वजह से अंत में एक अप्रत्याशित और आनंददायक मोड़ आता है। फिल्म के समापन में सौरव स्वयं सेनको डीजी गोल्ड को सोना खरीदने के आसान और स्मार्ट तरीके के रूप में पेश करते हैं।

इस अवसर पर सौरव गांगुली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं इस नए अभियान से बहुत उत्साहित हूं। यह उन लोगों के लिए मजेदार और जानकारीपूर्ण है जो ऑनलाइन सोने का लेनदेन करना चाहते हैं। मैं इस ब्रांड के साथ नया नहीं हूं क्योंकि सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ मेरा जुड़ाव 2015 से रहा है। सेनको गोल्ड एक विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड है और इस तरह के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ, सुभांकर सेन ने कहा कि “हमने आज से लगभग एक साल पहले अपनी वेबसाइट mydigigold.com के माध्यम से ग्राहकों को सोना खरीदने, रिडीम और बेचने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म डीजी गोल्ड पेश किया है। इस नए जमाने के उत्पाद को हमारे बेहद जागरूक भारतीय मिलेनियल्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था। जो न केवल विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में निवेश के बारे में जानते हैं बल्कि वे जल्द बचत के लाभों का एहसास भी करते हैं। इस अभियान के माध्यम से हमारे राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली तीन अलग-अलग अवतारों में दिखाई देंगे, जो डीजी गोल्ड की प्रमुख विशेषताओं पर जोर दे रहे हैं, जिनमें – तत्काल परेशानी मुक्त लेनदेन, शुद्ध 24 कैरेट सोना, पूर्ण सुरक्षा और बीमा शामिल है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक इस अभियान को बहुत पसंद करेंगे और हमारे प्यारे दादा के हास्य पक्ष को देखकर यह उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। मैं सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक जोइता सेन और पूरी मार्केटिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस बेहद आकर्षक विज्ञापनों का निर्माण करने के लिए हमारी विज्ञापन एजेंसी बैंग ऑन के साथ सहयोग किया। मैं इस नए युग के उत्पाद को विकसित करने के लिए चीफ डिजिटल और इनोवेशन ऑफिसर श्री दिब्येंदु बराल और हमारी तकनीकी टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।
बैंग ऑन कंटेंट के निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर, पियाश घोष ने कहा कि “विचारों से लेकर उन्हें कैमरे पर जीवंत करने तक का इन फिल्मों पर काम करने का एक शानदार अनुभव था। इसका सबसे अच्छा हिस्सा सौरव गांगुली थे। उन्होंने पर्दे पर पहली बार अपने हास्य पक्ष को प्रकट किया है और उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में उनके सहयोग और मूल्य संवर्धन ने फिल्मों और अनुभव को और भी सुखद बना दिया। वे निर्देशक के सपनों के अभिनेता हैं और उनकी प्राकृतिक हास्य समय और हास्यवृत्ति सभी को आश्चर्यचकित करती है। हम भविष्य में उनके साथ ऐसी और अनूठी फिल्में बनाने की उम्मीद करते हैं!”

Author