सुस्वास्थेर ठिकाना का आग़ाज़

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l मान्यता है कि गणपति की पूजा करने से कार्य विशेष में कोई बाधा नहीं आती है और वह शुभता के साथ सफल होता है. ऐसे शुभ और लाभ प्रदान करने वाले देवता से जुड़ा गणेश चतुर्थी पर्व इस साल 31 अगस्त 2022 को पड़ा है. खास बात यह कि यह पावन पर्व बुधवार के दिन पड़ा है जो कि गणपति की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इसी के मद्देनजर बुधवार को 304 गोरख बासी रोड, नगर बाज़ार में सुस्वास्थेर ठिकाना नामक एक चिकित्सालय का आग़ाज़ हुआ. यहां शारीरक और मानसिक चिकित्सा की सम्पूर्ण व्यवस्था है. डाइटीशियन सोनाली घोष इसका संचालन करेंगी.

बदलते समय ने हमारी दिनचर्या और खानपान की आदतों में काफी बदलाव ला दिया है. जंक फूड के नाम से सुपरिचित अनेक खाद्य पदार्थ और शीतल पेय अनगिनत लोगों की जीवन शैली का महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं. इस तरह पौष्टिक व सुपाच्य आहार के अभाव में लोग पाचन सम्बन्धी व अन्य शारीरिक परेशानियों का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में खानपान सम्बन्धी सही जानकारी देने के लिए योग्य व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है. यह कार्य निःसन्देह आहार विशेषज्ञ या डायटीशियन ही बेहतर ढंग से कर सकता है. उद्घाटन के दौरान सोनाली घोष ने ऊपरोक्त बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, हमारे इस चिकित्सालय में डायट, कार्डियो, डॉक्टर्स चैंबर, फिजियोथेरेपी, योगा, मेडिटेशन तथा डांस वर्कआउट की सुव्यवस्था है. क्लिनिक हर रोज सुबह 7 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक खुला रहेगा.

इस अवसर पर डॉ. के विश्वास, डॉ. सैकत साहा, डॉ. डी जे सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Author