आईसीएसआई की ओर से 1-3 सितंबर तक 50वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया 1 सितंबर से लेकर 3 सितंबर 2022 तक होटल आईटीसी रॉयल बंगाल में कम्पनी सचिवों के 50 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है. बृहस्पतिवार को यहां उपरोक्त सम्मेलन के दौरान उपस्थित सीएस देवेंद्र वी देशपांडे, प्रेसिडेंट, आईसीएसआई ने कहा, पिछले 50 सालों से हम राष्ट्रीय सम्मेलन को अंजाम दे रहे हैं. इस वर्ष अमूमन 1100 लोग फिज़िकली मौजूद हैं. दूसरी तरफ 4500 लोग वर्चुअली मौजूद होंगे. खासतौर पर सीएस की जो परिभाषा है, कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनिबिलिटी पर चर्चा होगी. इस विषय में हमारा प्रोफेशन किस तरह से शामिल हो सकता है, इसको देखना दिलचस्प होगा. इससे हमारे मेम्बर्स को कुछ सीखने का मौका मिलेगा. किस तरह से काम करना है इत्यादि. ऊपर से हमारी संस्था को गाइडेन्स भी मिल जाएगा कि किन-किन विषयों पर ध्यान देना ज़रूरी है. उन्होंने आगे कहा, हमारी संस्था 20 एडीआर सेंटर चलाने की भी परिकल्पना कर रही है. ताकि हमारे लोग आर्बिट्रेटर की भूमिका अदा कर सकें. देवेंद्र ने आगे कहा, इस वर्ष सीएस के सिलेबस में भी परिवर्तन किया जा रहा है. आनेवाले 10 वर्षो तक इसी को चलाया जाएगा.

Author