आपको बेहतर ढंग से सजाने के लिए अब हेडटर्नर्स की अहम भूमिका
कोलकाता l क्या आपको पता है ये हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या है. यह कोई पेनफुल ट्रीटमेंट नहीं है, बल्कि इससे बालों की सेहत बेहतर होती है. इसमें बालों को हेल्दी बनाने के लिए डीप कंडीशनिंग की जाती है. सोशल मीडिया पर हेयर बोटॉक्स की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही है और कई इन्फ्लुएंसर्स इसे ट्राय कर रहे हैं.
इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए अब आपको दुर्गापूजा में सजाने के लिए हेडटर्नर्स पेश कर रहे हैं प्रसिद्ध ब्रांड एम.के बोटॉक्स की हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट. तो अब किस बात की देर है अपने आप को और खूबसूरत बनाने के लिए हेडटर्नर्स का रुख करना ना भूलें.