सोमानी सेरेमिक्स ने कोलकाता में खोला अपना सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस सेंटर
सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड सेरेमिक्स उद्योग के अग्रणी प्लेयर्स में से एक है जो कोलकाता में नए सोमानी एक्सपीरिएंस सेंटर की ओपनिंग के साथ पूर्वी बाज़ार में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना रहा है
Kolkata, September, 2022: सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, अपने आधुनिक डिज़ाइन और इनोवेशन्स के लिए दुनिया भर में विख्यात है। देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के बाद कंपनी ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में नया सोमानी एक्सपीरिएंस सेंटर खोला है। एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन श्री अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुजीत मोहंती, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट और श्री संजीव रंजन वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड भी मौजूद थे।
5000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में फैला एक्सपीरिएंस सेंटर विभिन्न श्रेणियों में वॉल एवं फ्लोर टाईल्स के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। स्टोर में फ्लोर टाइल्स, पॉलिश्ड विट्रिफाईड टाईल्स, ग्लेज़्ड विट्रिफाईड टाईल्स, डिजिटल्स टाईल्स की व्यापक रेंज को डिस्प्ले किया जाएगा।
एक्सपीरिएंस सेंटर में बाथवेयर, ड्यूराग्रेस (जीवीटी) और सेरेमिक टाईल्स के लिए अलग से फ्लोर है। जहां उपभोक्ता कंपनी के लोकप्रिय, बेहतरीन, आधुनिक एवं व्यापक पोर्टफोलियो का अनुभव पा सकेंगे।
नए एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन श्री अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वी क्षेत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है, इस क्षेत्र में सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की मांग बहुत अधिक है। कोलकाता में यह नया सेंटर हमारे विविध पोर्टफोलियो को शहर के हर उपभोक्ता तक पहुंचने में मदद करेगा।’
About Somany Ceramics Limited:
Somany Ceramics Limited (SCL) is one of the leading players in the ceramic industry in India. The company is a complete solution provider in terms of décor solutions with widest product selection categories – Ceramic Wall and Floor, Polished Vitrified Tiles, Glazed Vitrified Tiles, Sanitaryware and Bath Fittings. It is India’s largest manufacturer and marketer of tiles through its pan India presence and also exports its products to more than 55 countries across 6 continents. The company has a total production capacity of about 75 million square meters per annum of tiles through 2 own plants and 7 subsidiary/ associate plants. The company also recently launched a Greenfield manufacturing plant of its subsidiary, Sudha Somany Ceramics Private Limited, which will produce about 3.48 million square meters of glazed vitrified tiles per annum.