कोनिका मिनोल्टा इंडिया की ओर से कोलकाता में कस्टमर मीट कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रोडक्शन और प्रिंटिंग क्षेत्र से जुड़े कस्टमर्स शामिल हुए

 बैठक का मुख्य एजेंडा अपग्रेडेड तकनीक की मदद से कंपनी से जुड़े व्यवसायियों के व्यवसाय को और ज्यादा बढ़ावा देने में उनकी मदद करना है 

Kolkata, September 23rd, 2022: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस और सेवाएं प्रदान करने में देश की बड़ी कंपनियों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ‘सिटी ऑफ जॉय’ कोलकाता में ‘ईस्ट जोन प्रोडक्शन प्रिंटर्स कस्टमर मीट’ का आयोजन कोलकाता के ‘द ओबेरॉय ग्रैंड होटल’ में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के साथ कंपनी के संबंधों को मजबूत करना और अपनी क्षेत्रीय पहचान को और सुदृढ़ करना है। कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लीडरशिप से जुड़े टीम के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें कत्सुहिसा असारी (प्रबंध निदेशक, भारत) और कुलदीप मल्होत्रा (उपप्रबंध निदेशक, बिक्री विभाग और ऑफिस मार्केटिंग) के अलावा सेल्स और मार्केटिंग विभाग से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में होनेवाली चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के साथ ग्राहक सेवा के व्यवसाय को और कैसे बढ़ावा दिया जाए इस एजेंडे के साथ कोनिका मिनोल्टा की वन-अपमैनशिप तकनीक और उत्पादों का उपयोग व्यक्तिगत व्यवसायों के विस्तार के लिए कैसे किया जा सकता है, इसपर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री कत्सुहिसा असारी ने कहा, हम हमेशा अपने ग्राहकों से मिलने और अपनी सेवाओं और उत्पादों पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करते रहते हैं। यह कार्यक्रम न केवल हमारे व्यापार को और वृहद आकार में ले जाने का एक अवसर है, बल्कि उन ग्राहकों के साथ अपने बंधन को मजबूत करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है, जो हमारे सबसे महत्वपूर्ण हितधारक हैं। इस मीट ने हमें अपने ग्राहकों से उनकी प्रतिक्रिया सुनने का मौका दिया कि वे महामारी के दौरान भी अपने संबंधित व्यवसायों को कैसे जीवित रखे और कठिन समय के दौरान कोनिका मिनोल्टा इंडिया ने कैसे उनका सपोर्ट किया। कोनिका मिनोल्टा इंडिया के प्रोडक्शन प्रिंटिंग डिवीजन की भारतीय बाजार में 50% से अधिक हिस्सेदारी है और पूर्वी बाजार में यह एक लीडरशिप कंपनी की भूमिका निभा रही है। वर्तमान में हम देश के पूर्वी क्षेत्र – कोलकाता, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और उत्तर पूर्व के 7 राज्यों में सेवा और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के नेटवर्क के साथ अपनी बेहतरीन सेवा के जरिए ग्राहकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाने में सफल हुए हैं। हमने अपने पूर्वी क्षेत्र के ग्राहकों की सहायता और उन्हें और बेहतर सेवा देने के लिए हाल ही में कोलकाता में अपना मदर वेयरहाउस खोला है। प्रिंटिंग उद्योग में हाल के वर्षों में प्रति वर्ष 10% से अधिक की औसतन वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे आधुनिक तकनीकों के लिए एक नया रास्ता तैयार हुआ है, जो संचालन में तेजी लाता है और उच्च गुणवत्ता वाले प्रिंट प्रदान करता है। कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रिंटिंग को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एकीकृत वर्कफ्लोज और एक्सेसरीज तकनीक को विकसित किया है। इसके इस्तेमाल से समय की बचत होगी और ग्राहकों को और भी बेहतर क्वालिटी का प्रिंट मिलेगा। 

About Konica Minolta Business Solutions India Pvt Ltd. 

Konica Minolta Business Solutions India Pvt Ltd. is a wholly owned subsidiary of Konica Minolta Inc., Tokyo, Japan. With its expertise in imaging, data processing, and data-based decision-making, Konica Minolta creates relevant solutions for its customers and solves issues faced by society. As a digital workplace solution provider, Konica Minolta helps its clients to identify and unlock the potential digitalisation to help companies reach the next level in the digital maturity of their organisation by rethinking the workplace. With its commitment to the Sustainable Development Goals (SDGs), Konica Minolta has pledged to consistently pursue its sustainability and social responsibility goals. The company has been repeatedly recognized for its rich history of social contribution as well as for working towards achieving the SDGs throughout its business and is listed among “2021 Global 100 Most Sustainable Corporations in the World”, also having received the highest level in EcoVadis Sustainability Ratings. Worldwide, the company has over 43,000 employees and is operating in over 150 countries.

Author